मनोरंजन

Aashram 3 की ‘पम्मी’ उर्फ आदिति पोहनकर की ये तस्वीरें देख फटी रह जाएंगी आंखें, सोशल मिडिया पर जमकर हो रही है वायरल

Aashram 3 Web Series: भारत ही नहीं देश विदेश में सुर्ख़ियों बटोर चुकी पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम (Aashram) को लोगों से बड़ा प्यार मिला है। यह भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक है। इसके तीन सीजन एक के बाद एक धमाल मचा रहे है।

वहीँ इस वेब सीरीज में कई ऐसे किरदार है जिन्होंने फ़िल्मी दुनिया में बड़ा नाम कमाया है। वहीँ फिलहाल आश्रम सीरीज कि चर्चा इसलिए जायदा हो रही है क्योंकि अब इसके तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट के नए एपिसोड भी रिलीज कर दिए गए हैं। इस बार कहानी और सस्पेंस ने दर्शकों का दिमाग हिला दिया है।

2020 में रिलीज हुआ था पहला सीजन
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि आश्रम का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था। बाबा निराला की भूमिका में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने ऐसा किरदार किया था कि अचानक उनके करियर कि डूबती नैया को पार लगा गया।

इस सीजन की सफलता के बाद दूसरा और तीसरा सीजन भी लोगों को खूब पसंद आया था। बॉबी देओल के अलावा जिस एक किरदार ने दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी, वो है भोपा और पम्मी।

आश्रम में भोपा कि कमिस्ट्री निराला बाबा के साथ काफी उभर कर सामने आई वहीँ पम्मी का किरदार अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar) ने निभाया है। जिसके बाद इस सीरीज ने लोगों के दिलों पर एक अलग ही जगह बना ली है।

रियल लाइफ बड़ी बड़ी हीरोइनों को मात देती है ‘पम्मी’
आश्रम सीजन 3 के दूसरे पार्ट (Aashram Season 3 Part 2) में अदिति पोहनकर का किरदार का काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है।

अपने लाजवाब सीन्स से तहलका मचाने वालीं पम्मी ने ऑन-स्क्रीन सिर्फ निराला बाबा को अपना दीवाना नहीं बनाया, बल्कि रियल लाइफ में भी उनके चाहने वालों को कमी नहीं है।

View this post on Instagram

A post shared by Aaditi S Pohankar (@aaditipohankar)

रियल लाइफ में आश्रम की पम्मी कि ये तस्वीरें देख निराला बाबा कि तरह आप भी दीवाने हो जायंगें।

View this post on Instagram

A post shared by Aaditi S Pohankar (@aaditipohankar)

पम्मी उर्फ़ अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar) कि ये तस्वीरें देख आपका खुद उनकी खूबसूरती का अंदाजा लगा सकते है।

Back to top button