June 30, 2024

पिपलौदा में सुरक्षा सैनिक भर्ती कैंप आयोजित,मापदण्ड के आधार पर 16 युवा चयनित

रतलाम,28जून(इ खबर टूडे)। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत एव जिला रतलाम मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड नीमच द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित युवाओं को सुरक्षा सैनिक के पदो पर भर्ती कैंप का आयोजन 28 जून को जनपद पंचायत पिपलौदा में किया गया।

भर्ती कैम्प में 35 लडको ने भाग लिया। नीमच से आये भर्ती आधिकारी सुरेन्द्र कुमार के मापदंड के आधार पर 16 लडको का चयन किया गया। भर्ती कैंप का 1 जुलाई को जनपद पंचायत जावरा, 2 जुलाई को जनपद पंचायत आलोट, 3 जुलाई को जनपद पंचायत रतलाम में प्रातः 11.00 से शाम 4.00 बजे तक आयोजन किया जायेगा जिसमें चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी।

औद्योगिक क्षेत्रों में जैसे दिल्ली का लाल किला, चित्तौड़ का किला, ग्वालियर का किला, भोपाल मंडीदीप, दैनिक भास्कर आफिस रतलाम, उज्जैन महाकाल मंदिर, खजुराहो का मंदिर, आयोध्या राम मन्दिर, सांची स्तूप, आगरा का ताजमहल, ग्वालियर का किला, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, गुजरात, म.प्र. में 14 हजार से 18 हजार रुपए मासिक सैलरी पर रखा जाएगा।

चयनित युवाओं को पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल, वेतन वृद्धि, प्रमोशन, इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान की जाएगी, साथ ही दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं।

इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास या फेल उम्र 19 से 40 वर्ष, उचाई 168 सेंटीमीटर हो वे उक्त स्थानों में 10 वी की अंकसूची की फोटो कॉपी दो फोटो एवं चयनित अभ्यार्थियों रजिस्ट्रेशन शुल्क 350/ रुपए प्रोस्पेक्ट फार्म का देना होगा। अधिक जानकारी वेबसाइटwww.ssciindia.com पर देखें अथवा मोबाइल नंबर 9079850906 पर सम्पर्क करें।

You may have missed