mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

ई-उपार्जन पोर्टल पर चना, सरसों एवं मसूर फसल का पंजीयन, 20 फरवरी से 10 मार्च तक कराएं

रतलाम ,27 फरवरी (इ खबरटुडे)। उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, जिला रतलाम श्रीमती नीलम सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि जिले के किसान ई-उपार्जन पोर्टल पर रबी मौसम 2024-25 में चना, मसूर एवं सरसों फसल का 20 फरवरी से 10 मार्च तक नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर पंजीयन करवाकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ले सकते हैं।

किसान चना फसल का पंजीयन ग्राम पंचायत-जनपद पंचायत में स्थापित सुविधा केन्द्रों, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों तथा सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र एवं एमपी किसान एप आदि पर पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था है।

चना फसल का पंजीयन जिले के निर्धारित 58 पंजीयन केन्द्रों पर कार्यालयीन समय में ई-उपार्जन पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन करवा सकते हैं। किसान के विगत वर्ष के पंजीयन में उल्लेखित आधार नंबर, बैंक खाता, मोबाइल नंबर में

किसी प्रकार के परिवर्तन-संशोधन की आवश्यकता होने पर संबंधित दस्तावेज प्रमाण स्वरूप (जिनको देखकर पंजीयन किया जा सके) पंजीयन केन्द्र पर लाना होंगे।

जिन किसानों द्वारा विगत रबी एवं खरीफ में पंजीयन नहीं कराया था एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर उनका डाटाबेस उपलब्ध नहीं है। ऐसे किसानों को समिति स्तर पर पंजीयन हेतु आधार नंबर, बैंक खाता नंबर,

मोबाइल नंबर एवं निर्धारित प्रारूप में आवेदन पंजीयन केन्द्र पर उपलब्ध कराना होगा। अत: किसान भाई अनिवार्य रूप से निर्धारित अन्तिम तिथि 10 मार्च 2025 तक पंजीयन कराएं।

Related Articles

Back to top button