mainकारोबार

छह हजार रुपये में रेडमी ने लांच किया Redmi A5, शानदार फीचर्स

रेडमी ने अपना नया फोन Redmi A5 लांच कर दिया है। इस फोन की कीमत केवल छह हजार रुपये रखी गई है। इस फोन में Unisoc T7250 चिपसेट तथा 5200mAh बैटरी बैकअप दिया गया है। इसके अलावा इस फोन के साथ अन्य बहुत से अच्छे फीचर्स भी हैं, जो आपको इतने सस्ते फोन में नहीं मिलते हैं। इसलिए यह फोन आपके लिए बहुत ही बढि़या साबित होगा।
Redmi A5 फोन Android 15 Go Edition वर्जन के साथ लांच किया गया है। यह बहुत ही फास्ट काम करता है। इसमें 6.88 इंच का शानदार डिस्पले है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा है। फोन में ट्रिपल TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन वाली स्क्रीन है। इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी इस फोन के साथ उपलब्ध होने के कारण यह कुछ खास बनता है। फिलहाल यह फोन भारत में लांच नहीं किया गया है। जल्द ही यह भारत में Poco C71 के नाम से लांच हो सकता है।


कुछ और खास फीचर्स
Redmi A5 में कुछ खास और भी फीचर्स हैं। इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 चिपसेट है, जो इसको और भी जानदार बनाता है। इस फोन के साथ 5200एमएएच की बेटरी बैकअप है, जो इतने सस्ते किसी अन्य फोन में उपलब्ध नहीं है। फोन की खास बात यह है कि इसका वर्जन Android 15 Go Edition है, जोकि आजकल बड़े फोन में उपलब्ध होता है। 3.5 एमएम का ऑडियो जैक इस फोन में मौजूद है। आप किसी भी प्रकार की ऑडियो लीड लगाकर धमाकेदार गाने सुन सकते हैं या फिर बात कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है, जो आपको सेल्फी के लिए बेस्ट है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।


चार जीबी रेम
फिलहाल यह फोन 4जीबी रेम तथा 128जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत भारतीय रुपयों में लगभग 6100 रुपये है। यह Xiaomi ई-स्टोर और चुनिंदा ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ही उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और सेंडी गोल्डर कलर में ऑफर किया गया है। ग्राहक अपने हिसाब से किसी भी कलर का चयन कर सकता है।

Back to top button