कोरोना संक्रमण हुआ चिंताजनक :आज रतलाम जिले के अलग अलग क्षेत्रो से 95 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ,1583 नये सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी
रतलाम ,05 अप्रैल (इ खबर टुडे)। कोरोना का संक्रमण प्रदेश सहित पुरे रतलाम जिले में काफी चिंताजनक बनता जा रहा है। रतलाम जिले के अलग अलग क्षेत्रों से रोजाना दर्जनों पॉजिटिव मरीज समाने आ रहे है। बावजुद कई लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी करते देखे जा रहे है। सोमवार को भी जिले के अलग अलग क्षेत्रों से 95 कोरोना पॉजिटिव मरीज समाने आ चुके है।
प्रशासनिक बुलेटिंग के अनुसार आज रतलाम जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 95 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। सोमवार को आए इन आंकड़ों के बाद शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही 1583 संदिग्ध सैंपलो की रिपोर्ट आना बाकी है।
प्रशासन हुआ सख्त
आज शाम को अपर कलेक्टर अनुभाग अधिकारी रतलाम शहर के द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ संपूर्ण रतलाम शहर का भ्रमण करते हुए आम जनता को मास्क पहनने एवं अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी ।
इसी दौरान स्टेशन रोड पर स्थित नेशनल होटल पर संचालक द्वारा ग्राहकों को होटल में बिठाकर खाना खिलाया जा रहा था जो कि कलेक्टर रतलाम शहर के द्वारा जारी 144 के आदेश का उल्लंघन होने से होटल को 24 घंटे के लिए सील किया गया तथा 188 की कार्रवाई भी की गई ।
इसी प्रकार भ्रमण के दौरान पंचांग सब्जी फ़रोत जमातखाना मैं चल रहे विवाह कार्यक्रम जिसकी अनुमति भी प्राप्त नहीं की थी मैं अधिक संख्या में भीड़ होने पर चालानी कार्रवाई करते हुए ₹2000 का चालान बनाया गया।