रेलवे मंडल के फर्जी नियुक्ति आदेश बनाकर बेरोजगार युवाओ को गुमराह करने वाला 10 हजार रूपये के इनामी आरोपी गिरफ्तार
रतलाम,20 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। रतलाम पुलिस ने शहर में रेलवे मंडल के फर्जी नियुक्ति आदेश बनाने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। उक्त मामले पुलिस पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 01 अक्टूबर को स्टेशन रोड़ पुलिस थाना के द्वारा पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के ग्रुप C एवं ग्रुप D एवं TTE के पद के फर्जी नियुक्ति आदेश जारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर कैसल होटल से दो आरोपी बिमलेन्द्र मिश्रा निवासी शहडोल एवं प्रकाश लोदी निवासी पन्ना को गिरफ्तार किया गया था और आरोपीयों से फर्जी दस्तावेज तैयार करने की सामग्री, लैपटॉप और फ़र्ज़ी रेलवे भर्ती के नियुक्ति आदेश भी जप्त किये गये थे और स्टेशन रोड़ पर अपराध क्रमांक 1170/24 धारा 318,340(2),336(4),338,BNS पंजीबद्ध किया गया था ।
उक्त आरोपीगणों ने पूछताछ पर रेलवे भर्ती बोर्ड रतलाम मंडल के फ़र्ज़ी दस्तावेज़ विक्रम पिता देवीलाल बाथव निवासी वरदान नगर रतलाम के साथ मिलकर तैयार करना बताया था जो आरोपी विक्रम बाथव गिरोह का सरगना थो जो उसके घर से फरार हो गया था ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा आरोपी विक्रम बाथव पर 10,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था, एवं आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । अधीक्षक द्वारा बनाई गई टीम के द्वारा फरार आरोपी विक्रम बाथव को 19 दिसम्बर की रात्री में गिरफ्तार किया गया, जिससे रेलवे के भर्जी नियुक्ति आदेश तैयार करने के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।