November 23, 2024

Big relief news:रतलाम जिला अब कोरोना मुक्त,एक भी एक्टिव मरीज नहीं,लेकिन अभी भी सावधानी जरुरी:कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम

रतलाम,04 अगस्त (इ खबरटुडे)। रतलाम के लोगो के लिए राहत वाली बड़ी खबर आई है। अप्रैल और मई के महीने में जहां रतलाम मेडिकल कॉलेज के सभी 550 बेड फुल चल रहे थे। वही 2020 के बाद यह पहला मौका है जब रतलाम मेडिकल कॉलेज में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती नहीं है। लेकिन तीसरी लहर की आशंका केे बीच अभी भी सावधानी जरुरी है। इसलिए मास्क पहने ,सुरक्षित दूरी बनाए रखें और कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें और वैक्सीनेसन जरूर कराएं।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने वीडियो मैसेज जारी कर रतलाम जिले की जनता को जिले के कोरोना मुक्त होने की खुशखबर दी है। साथ ही उन्होंने लोगों से आगे कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहने की अपील भी की है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि जिले में 50% से अधिक लोगों को कम से कम वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है। वही रतलाम शहर में 85% लोगों को वैक्सीन लग चुका है। रतलाम जिले में दूसरे डोज के लिए शेष रह गए 36000 लोगों को प्राथमिकता से वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाने के लिए विशेष वैक्सीनेशन अभियान चलाए जाने की जानकारी भी कलेक्टर ने दी। वहीं शेष रह गए लोगों से भी वैक्सीन उपलब्ध होने पर वैक्सीनेशन अवश्य करवाने की अपील रतलाम कलेक्टर ने की है।

बहरहाल मेडिकल कॉलेज में पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा शून्य होना जिले के लिए राहत जरूर लेकर आया है लेकिन कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए जिले की जनता को संयम बरतने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहने की आवश्यकता है।

You may have missed