REET के परीक्षार्थियों को रेलवे ने दिया तोहफा, चलाई परीक्षा स्पेशल ट्रेन, देखिए समय सारणी

Indian Railway: राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की तरफ से 27 और 28 फरवरी को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET-2025) के परीक्षार्थियों ने रेलवे विभाग द्वारा विशेष तोहफा दिया हैं। परीक्षार्थियों के लिए रेलवे विभाग ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं।
यह ट्रेन राजस्थान की राजधानी जयपुर से चलेगी और ग्वालियर तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन परीक्षार्थियों को लेकर जाएगी और परीक्षा होने के बाद परीक्षार्थियों को वापस जयपुर लाएगी। रेलवे विभाग की REET परीक्षा स्पेशल ट्रेन के लिए टाइम टेबल भी जारी कर दिया हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार जयपुर के ढेहर के बालाजी से इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा और यह ग्वालियर रेलवे जंक्शन तक जाएगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जयपुर के ढेहर के बालाजी रेलवे जंक्शन से REET परीक्षा स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी को शाम सात बजे रवाना होगी और यह ट्रेन राजस्थान के विभिन्न जिलों से होते हुए सुबह चार बजे ग्वालियर रेलवे जंक्शन पर पहुंचेंगी।
इसके बाद यह ट्रेन 28 फरवरी को सुबह 8.30 बजे ग्वालियर से रवाना होगी और शाम को 5.55 बजे जयपुर के ढेहर के बालाजी स्टेशन पहुंच जाएगी। REET परीक्षा स्पेशल ट्रेन का ठहराव जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, दौसा, आगरा कैंट समेत कई स्टेशनों पर होगा। इसी तरह जोधपुर-ग्वालियर-ढेहर के बालाजी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 25 फरवरी को जोधपुर से रात 11 बजे रवाना होकर सुबह 4 बजे जयपुर स्टेशन पर आएगी।
ग्वालियर से शाम 7:30 बजे जयपुर के लिए होगी रवाना
रेलवे अधिकारियों के अनुसार REET परीक्षा स्पेशल ट्रेन 26 फरवरी को शाम 7.30 बजे ग्वालियर से रवाना होगी। 26 फरवरी को शाम 7.30 बजे रवाना होकर सुबह 4.30 बजे ढेहर के बालाजी स्टेशन पर पहुंचेगी।
आपको बता दे कि REET की परीक्षा के लिए लाखों युवाओं ने आवेदन किया हुआ हैं और इनके परीक्षा केंद्र दूसरे जिलों में दिए गए हैं। परीक्षार्थियों को परेशानी नहीं आए इसके लिए रेलवे विभाग ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं।