रेल न्यूज

MP के यात्रियों को रेलवे की राहत, इस स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को बढ़ाया

Indian Railway: रेलवे विभाग ने मध्यप्रदेश के यात्रियों को राहत देते हुए बरगवां स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को बढ़ा दिया हैं। रेलवे विभाग ने पश्चिम मध्य रेलवे से निकलने वाली आठ ट्रेनों के बरगवां स्टेशन पर ठहराव की समय अवधि को बढ़ा दिया हैं। रेलवे विभाग ने आदेश दिए कि यह नई रेलवे समयसारणी एक मार्च 2025 से लागू होगी।

इन स्टेशन पर यात्रियों संख्या ज्यादा होती थी, लेकिन ट्रेन का ठहराव कम होता था। इसके कारण यात्रियों को परेशानी होती हैं। यात्रा से पहले रेलवे स्टेशन, रेल मदद सेवा 139 या ऑनलाइन पोर्टल से यात्री अपनी ट्रेन के समय सारणी को जा सकते हैं। रेलवे की तरफ से अहमदाबाद-कोलकाता, कोलकाता-मदार जंक्शन, संतरागाछी-अजमेर और हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों के ठहराव के समय में बदलाव किया हैं।

रेलवे द्वारा ठहराव का जारी किया गया समय
ट्रेन संख्या और नाम आगमन प्रस्थान

19413 (अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस) रात 20:18 रात 20:20
19414 (कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस) सुबह 05:33 सुबह 05:35
19607 (कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस) सुबह 05:33 सुबह 05:35
19608 (मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस) रात 20:18 रात 20:20

18009 (संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस) सुबह 05:33 सुबह 05:35
18010 (अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस) रात 20:18 रात 20:20
13025 (हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस) सुबह 05:33 सुबह 05:35
13026 (भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस) रात 20:18 रात 20:20

रेलवे विभाग द्वारा इस समयसारणी को जल्द ही वेबसाइट पर जारी कर देगा। इसके बाद रेलवे विभाग के पोर्टल पर जाकर यात्री पूरी समयसारणी को जान सकेंगे।

Related Articles

Back to top button