Stone Pelting: संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे का विरोध, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, उग्र भीड़ ने फूंकी कार; मौके पर पहुंचे डीआईजी
संभल 24 नवंबर(इ खबर टुडे)। शहर की शाही जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा पेश किए जाने के बाद दूसरे चरण का सर्वे आज (रविवार) सुबह ही शुरू किया गया था। जैसे ही लोगों को पता लगा मस्जिद की ओर भीड़ पहुंचने लगी सुबह करीब 9:00 बजे भीड़ को हटाने का प्रयास किया गया तो पहले धक्का मुक्की हुई और बाद में भीड़ ने पथराव कर दिया। पुलिस ने हवाई फायरिंग कर भीड़ को भगाने का प्रयास किया। बताया जाता है कि दूसरी ओर से भी फायरिंग की गई है। स्थिति बेहद तनाव पूर्ण बनी हुई है।
सुबह पहुंचे थे एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव
सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव और उनकी टीम 7.30 बजे मस्जिद पहुंच गई थी, कुछ देर बाद भीड़ आई और नारेबाजी शुरू हुई. इसके बाद टीम ने उन्हें समझाया और फिर अंदर गए. इसके बाद फिर से भीड़ ने शोर मचाना शुरू कर दिया और पथराव शुरू कर दिया। फिर मस्जिद कमेटी की टीम और पुलिस ने लोगों को समझाते हुए उन्हें हिदायत भी दे दी गई। चंद युवक दो गलियों में आए थे और उन्होंने पथराव शुरू किया। इस समय मस्जिद के बाहर पुलिस तैनात है और स्थिति को नियंत्रण में लेकर फिर से सर्वे शुरू हो गया है।
स्थिति बिगड़ती देख डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई भारी संख्या में पुलिस बल व अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए । उनके साथ डीआईजी भी मौजूद थे। इस दौरान बेरिकेडिंग पर भारी पीएसी व आरआरएफ जवानों को तैनात किया गया था। जोकि उस ओर जाने वाले सभी लोगों को रोक रहे थे। अचानक से अधिकारियों के जामा मस्जिद पर पहुंचने और भारी संख्या में पुलिस बल होने पर शहर के लोगों में खलबली मच गई थी।
वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा संभल के सिविल जज की अदालत में मस्जिद के मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका दायर करने के बाद, 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंधन समिति के सदस्यों की मौजूदगी में इसी तरह का सर्वेक्षण किया गया। बता दें कि हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में हरिहर मंदिर बताये जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए संभल मस्जिद के सर्वे के आदेश दिया था।