mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

नगरीय क्षेत्रों में भूमिहीन व्यक्तियो को आवासीय भूमि के पट्टे देने की तैयारी,प्रारंभिक सर्वेक्षण में 1119 व्यक्ति सूचीबद्ध किए गए

रतलाम,04 जून(इ खबर टुडे)।रतलाम जिले के नगरीय क्षेत्रों में पट्टाधृति अधिकारों के प्रदान अधिनियम के अंतर्गत उन भूमिहीन व्यक्तियों को आवासीय भूमि के पट्टा देने की तैयारी की जा रही है जो 31 दिसंबर 2020 की स्थिति में भूमि पर कब्जा रखते हैं उनको पट्टाधृति अधिकार प्राप्त करने की पात्रता होगी।

रतलाम जिले में सभी नगरीय निकायों में प्रारंभिक सर्वे किया गया है। इसके मुताबिक नगर पालिका निगम रतलाम में 379 व्यक्ति पात्र पाए गए हैं। नगरपालिका जावरा में 130, आलोट में 73, ताल में 53, बड़ौदा में 66, पिपलोदा में 88, 131 सैलाना में 34 तथा नगर परिषद धामनोद में 165 व्यक्ति सूचीबद्ध किए गए हैं। अंतिम सूची दावे, आपत्ति निराकरण पश्चात तैयार की जाकर पट्टे वितरित किए जाएंगे।

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले के सभी नगरीय निकायों में प्रारंभिक सर्वेक्षण के लिए दलों का गठन किया गया था जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित हैं। सर्वेक्षण सूची जिले की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है। साथ ही दावा, आपत्ति के निराकरण पश्चात अंतिम सर्वेक्षण सूची का प्रकाशन 15 जून को किया जाएगा।

बताया गया है कि वास्तविक रूप से निवास करने वाले ऐसे आवासहीन व्यक्ति जिनके पास कोई मकान या भूमि या तो अपने स्वयं के नाम पर या अपने कुटुंब के किसी सदस्य के नाम से स्वामित्व में नहीं रखता हो। ऐसे आवासहीन व्यक्तियों को आवासीय भूमि के पट्टे दिए जाने के लिए योजना के तहत आवासहीन गरीबों का सर्वेक्षण समय बद्धकार्यक्रम के तहत किया गया है।

Related Articles

Back to top button