mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

अशोक पोरवाल को पछाड कर प्रहलाद पटेल बने भाजपा के रतलाम महापौर प्रत्याशी,इन्दौर से पुष्यमित्र भार्गव होंगे प्रत्याशी

भोपाल,15 जून (इ खबरटुडे)। रतलाम के महापौर प्रत्याशी पद के लिए मची लम्बी खींचतान के बाद आखिरकार प्रहलाद पटेल ने अशोक पोरवाल को पछाड दिया है। भाजपा द्वारा जारी की गई दूसरी सूचि में प्रहलाद पटेल को रतलाम से महापौर प्रत्याशी घोषित किया है। दसरी तरफ इन्दौर से पुष्यमित्र भार्गव को प्रत्याशी बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि रतलाम महापौर प्रत्याशी को लेकर लम्बी जद्दोजहद चली थी और पहले एक बार पूर्व निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल को प्रत्याशी बनाया जाना लगभग तय हो गया था। लेकिन अशोक पोरवाल की उम्मीदवारी को लेकर जबर्दस्त नाराजगी उत्पन्न हो गई थी। आखिरकार पार्टी संगठन ने प्रहलाद पटेल को रतलाम का महापौर प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। महापौर प्रत्याशी के रुप में प्रहलाद पटेल के चयन में रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप की प्रमुख भूमिका रही। श्री काश्यप के प्रयासों से प्रहलाद पटेल का टिकट तय हुआ है।

Back to top button