December 5, 2024

रतलाम / पुलिस ने सुलझाई सात माह पुराने अंधे कत्ल की गुत्थी, पत्नि ने अवैध संबंधों के चलते कराई थी प्रेमी से पति की हत्या, आरोपी पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार (देखिये वीडियो)

रतलाम,04 दिसंबर (इ खबर टुडे)। सात माह पूर्व रिंगनोद थाना क्षैत्र में 8 लेंन के पास मोटर साईकिल से फिसलकर गिरने से हुई मौत की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है। मृतक की पत्नी के अवैध संबंध के चलते पति की हत्या प्रेमी से करवाकर घटना को वाहन दुर्घटना का रूप दिया था। पुलिस आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना रिंगनोद पर सात माह पूर्व 23 अप्रैल को सूचनाकर्ता कालूसिंह पिता रुगनाथ सिंह राजपूत निवासी ग्राम माण्डवी के द्वारा उसके भाई तगेसिंह राजपूत उम्र 35 साल का शव मृत अवस्था में मो.सा. के साथ असावती 8 लेन के पास मिलने की सूचना पर प्रकरण दर्ज करते हुए जांच में लिया गया। प्रथम दृष्टया मामला शराब के नशे में मोटर साईकिल फिसलकर गिरने से मृत्यु होना प्रतीत हुआ, किन्तु मृतक तगेसिंह के परिजनों के द्वारा मृतक की पत्नि राजकुंवर एवं मृतक के दोस्त उमरावसिंह डांगी के मध्य अवैध संबंध होने की शंका होने एवं पूर्व में मृतक और उसकी पत्नि के बीच अवैध संबंधों को लेकर होने वाले झगड़ों की जानकारी मिलने पर तगेसिंह की मृत्यु दुर्घटना ना होकर हत्या होने की आशंका व्यक्त की गई ।

मृतक के परिजनों के द्वारा मृतक की हत्या की आशंका व्यक्त करने पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के द्वारा प्रकरण का अवलोकन किया गया एवं अनुभागीय पुलिस अधिकारी जावरा(ग्रामीण) शक्ति सिंह चौहान के मार्गदर्शन में मर्ग की अग्रिम जांच हेतु थाना प्रभारी रिंगनोद निरीक्षक स्वराज डाबी को निर्देशित किया गया।

घटना की जांच के दौरान घटना स्थल पर एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल के द्वारा घटना को रिक्रिएट किया गया एवं घटना स्थल पर ही मृतक की मो.सा. हीरो डीलक्स का अवलोकन किया गया। जिसमें मोटर साईकिल के फिसलकर गिरने या एक्सीडेंट होने के संबंध में कोई साक्ष्य नही मिला। जांच के दौरान मृतक तगेसिंह, उसकी पत्नि राजकुंवर व संदेही उमरावसिंह डांगी एवं प्रकरण के अन्य साक्षीगणों के मोबाईल नंबरों की सीडीआर का अवलोकन किया गया। जिसमें उमरावसिंह व राजकुंवर के बीच मोबाईल पर लगातार संपर्क मिला एवं घटना के समय मृतक व संदेही उमरावसिंह की लोकेशन एक साथ घटना स्थल पर मिली।

घटना के संबंध में मृतक के परिजन, पड़ोसियों एवं घटना स्थल पर पहुचने वाले अन्य साक्षीगणों से गहन पूछताछ करने पर मृतक तगेसिंह व उसकी पत्नि के बीच अवैध संबंध को लेकर झगड़ा होने की जानकारी भी मिली एवं साक्षीगणों ने घटना के समय मो.सा. का स्विच ऑफ होना एवं चाबी मृतक की जेब से मिलना बताया। जांच से मिले साक्ष्य के आधार पर मामला तगेसिंह की हत्या कर एक्सीडेंट का रुप देने के प्रयास करने का मामला सामने आने पर अपराध क्रमांक 460/2024 धारा 302, 201 भादवि के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।

घटना की जांच के दौरान संदेही उमरावसिंह डांगी एवं मृतक की पत्नि राजकुंवर से पूछताछ की गई जिनके द्वारा अपराध स्वीकार कर बताया गया कि राजकुंवर उसके पति तगेसिंह के शराब पीकर मारपीट करने से परेशान थी और उमरावसिंह व राजकुंवर के मध्य अवैध संबंध होने के कारण राजकुंवर उसके पति से छुटकारा पाना चाहती थी तो उसने उमरावसिंह को तगेसिंह को मारने के लिये बोला । घटना की रात्री कों ससुराल दमाखेडी से लौट रहे तगेसिंह को आरोपी उमरावसिंह के द्वारा अत्यधिक शराब पिलाई गई एवं असावती 8 लेन के पास में तगेसिंह के साथ मारपीट कर पत्थर से सिर पर वारकर उसकी हत्या कर दी एवं मो.सा. का मास्क तोड़कर लाश को मो.सा. के पास गिराकर घटना को मो.सा. फिसलकर गिरने से सिर में चोंट लगकर एक्सीडेंट में मृत्यु होना दर्शाने का प्रयास किया गया। प्रकरण में आरोपी राजकुंवर राजपूत एवं उसके प्रेमी आरोपी उमरावसिंह डांगी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपीयों को पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी
उमरावसिंह डांगी पिता बालुसिंह डांगी उम्र 28 साल निवासी ग्राम माण्डवी, थाना रिंगनोद, जिला रतलाम*
राजकुंवर पति स्व. तगेसिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी ग्राम माण्डवी, थाना रिंगनोद, जिला रतलाम*

हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रिंगनोद निरीक्षक स्वराज डाबी एवं उनकी टीम उनि जितेन्द्र कनेश, सउनि संजय बोराना, आऱ. नरेन्द्र सिंह हाडा, आर. अतुल दुबे, आर. प्रकाश भास्कर, आर. राजेश सेंगर, आर. शिवप्रताप सिंह, आर. बृज मौर्य, म.आर. लक्ष्मी कन्नौज, म.आर. इन्द्रा जैन, म.आर. भावना की सराहनीय भुमिका रही है।

You may have missed