mainकारोबार

PNB ,HDFC,SBI,canra Bank ग्राहकों के लिए आवश्यक सूचना, RBI ने बैंकिंग नियमों में किए पांच बड़े बदलाव

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नए बैंकिंग नियम लागू किए, इन नियमो मैं बदलाव का उद्देश्य बेंकिंग सिस्टम को अधिक सुरक्षित पारदर्शी और ग्राहकों के लिए आसान बनाना है। यह नियम state Bank of India ,Punjab National Bank ,Canara Bank or HDFC Bank सहित कई बैंकों के खाता धारकों को प्रभावित करने वाले है। अगर आप भी इन बैंकों के अकाउंट होल्डर है तो इन खास पांच बदलाव के बारे में जरूर जान ले ताकी आने वाले समय में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

मिनिमम बैलेंस

अब इन बैंकों के खाते में मिनिमम बैलेंस बनाए रखना आवश्यक कर दिया गया है। साथ ही सेविंग अकाउंट होल्डर को अब पहले से अधिक न्यूनतम बैलेंस रखना होगा। यह बैंक अकाउंट के प्रकार और भूगोल क्षेत्र के अनुसार तय किया जाएगा। वही अकाउंट में निर्धारित मिनिमम बैलेंस नहीं रख जाता है तो पेनल्टी भी लगाई जाएगी।

ATM से पैसे निकलवाने पर चार्ज

1 अप्रैल 2025 से सभी बैंकों के atm ट्रांजेक्शन शुल्क में संशोधन किया गया है, जिसके चलते फ्री atm ट्रांजेक्शन की संख्या घट सकती है, वही दूसरे बैंकों के atm से लेन-देन करने पर अतिरिक्त चार्ज लगेगा। अब महीने में तीन से 5 बार तक फ्री atm निकासी की सुविधा मिलेगी ।परंतु नए नियमों के बाद अतिरिक्त निकासी पर ₹20 से लेकर ₹25 प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज लगेगा।

Saving account fixed deposit interest rate

सभी बैंकों ने बचत खाते और फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है ।बचत खाते की ब्याज दर अब खाते में उपलब्ध बैलेंस के आधार पर तय की जाएगी। इसके साथ-साथ ही लोग टर्म निवेश कों आकर्षित करने के लिए फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में भी संसोधन किया गया है।

डिजिटल बैंकिंग फैसलिटी अपग्रेड( digital banking facility upgrade)

बैंक की ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सेवा को आज से अपग्रेड कर दिया गया है। ग्राहकों के सवालों के सभी जवाब देने के लिए एआइ चैट बॉक्स की मदद ली जाएगी डिजिट लेन-देन को और सुरक्षित बनाने के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन और टू-फैक्टर वेरिफिकेशन लागू किया जाएगा। ये नए फीचर्स 1 अप्रैल से ऑनलाइन बैंकिंग में जोड़े गए हैं।

पॉजिटिव पे सिस्टम

ज्यादा बडी राशि के चेक ट्रांजेक्शन को सुरक्षित बनाने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर दिया गया है। 50,000 से अधिक केस के लिए डिटेल्स वेरीफाई करवाना आवश्यक होगा। इसमें धोखा धड़ी और गलत ट्रांजेक्शन का जोखिम से छुटकारा मिलेगा। वही चेक के जरिए किए गए भुगतान में पारदर्शिता बढ़ेगी।

किसलिए किए जा रहे हैं बैंकिंग नियम में बदलाव

ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर, बैंकिंग ट्रांजेक्शन को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए, डिजिटल बैंकिंग और ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए, ग्राहकों के बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए।

Back to top button