September 29, 2024

High level meeting/देश में कोरोना की स्थिति को लेकर PM मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग

ई दिल्ली,10 सितम्बर (इ खबरटुडे)। देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कोरोना के ताजा हालात की जानकारी ली और उस पर काबू पाने के उपायों पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर देश में कोरोना की स्थिति और वैक्‍सीनेशन अभियान को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान वैक्‍सीनेशन की स्थिति और कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ।

इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्‍ला, शहरी विकास सचिव, सड़क परिवहन सचिव, कैबिनेट सचिव, पीएमओ के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव और सचिव जैव प्रौद्योगिकी समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे।

कोरोना की मौजूदा स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 34,976 नए कोरोना केस आए। सितंबर में चौथी बार 40 हजार से कम कोरोना केस आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे 260 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई।

वहीं 37,681 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 2968 एक्टिव केस कम हो गए। इस तरह भारत में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 3 करोड़ 31 लाख 74 हजार 954 हो गई है।

वहीं उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा घटकर 3 लाख 90 हजार 646 हो गया है। देश में अभी तक 72 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds