mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Pappu Jila Badar : शहर का कुख्यात सट्टा किंग पप्पू उर्फ़ राकेश सकलेचा एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर

रतलाम 25 जनवरी(इ खबर टुडे)। शहर के कुख्यात सट्टा किंग पप्पू उर्फ़ राकेश सकलेचा को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है। इसके साथ ही सैलाना के एक बदमाश को भी छःमाह के लिए जिलाबदर किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अधीन प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए अधिनियम की धारा 5 ‘क’ तथा ‘ख’ के अंतर्गत एक पप्पू को जिला बदर किया है। जारी आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर पुलिस थाना माणक चोक अंतर्गत रामगढ निवासी राकेश उर्फ़ पप्पू पिता मन्नालाल सकलेचा को 1 वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर किया है। इसी प्रकार पुलिस थाना सैलाना अंतर्गत बावड़ी मोहल्ला निवासी बाला पिता नंदराम पारगी को 6 माह की अवधि के लिए जिला बदर किया है। उक्त अवधि में आरोपी गण रतलाम जिले की राजस्व सीमा के अलावा समीपस्थ जिला उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ, मंदसौर की राजस्व सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ।

Back to top button