September 18, 2024

मिलादुन्नबी के जुलूस में फहराए फिलिस्तीन के झण्डे, विवादित भाषण भी बजाये (देखें वायरल विडीयो)

रतलाम,16 सितम्बर (इ खबरटुडे)। शहर में सोमवार को निकाले गए मिलादुन्नबी के जुलूस में कई स्थानों पर फिलस्तीन के झण्डे फहराते हुए देखे गए। इसके साथ ही जुलूस में शामिल कतिपय डीजे पर विवादित भाषण भी बजाए गए। फिलस्तीनी झण्डे फहराने का विडीयो भी सोशल मीडीया पर वायरल हो रहा है।

शहर में आज निकाले गए मिलादुन्नबी के जुलूस में कुछ युवाओं ने फिलस्तीन के बडे बडे झण्डे फहराए। फिलस्तीनी झण्डे फहराने का विडीयो सोशल मीडीया पर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन औवेसी का विवादित भाषण भी एक डीजे पर जोर जोर से बजाया जा रहा था। उल्लेखनीय है कि अकबरुद्दीन औबेसी ने अपने विवादित भाषण में मुस्लिम समुदाय को उनकी जनसंख्या बताकर भडकाते हुए सड़कों पर उतरने की बात कही थी। यही भाषण डीजे पर लगातार बजाया जा रहा था।

मुस्लिम समुदाय के जुलूस में फिलस्तीन के झण्डे फहराने को लेकर शहर मेेें अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कुछ लोग इसे हास्यास्पद मान रहे है, तो कुछ इसे मानसिकता का परिचायक बता रहे है। फिलस्तीन से हजारो किमी दूर रतलाम में फिलस्तीन के झण्डे फहरा कर मुस्लिम समाज के लोग क्या प्रदर्शित करना चाहते है यह प्रश्न भी सोशल मीडीया पर तैर रहा है।

You may have missed