mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम / नामली में दर्दनाक हादसा, बाइक और एक्टिवा की भिड़ंत, सैलाना के नमकीन व्यापारी के बेटे की मौत, तीन युवक घायल

रतलाम,06 सितम्बर(इ खबर टुडे)। रतलाम के नामली में बीती रात बाइक और एक्टिवा की भिड़ंत में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौसी के लड़के कुलदीप के साथ जतिन कसेरा मोटरसाइकिल पर घूमने जा रहा था। तभी सामने से आ रही एक्टिवा से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें जतिन की मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे में दोनों वाहनों पर सवार तीन युवक भी घायल हुए हैं। एक्टिवा पर नामली निवासी राहुल हाडा चल रहा था। एक अन्य साथी भी उसके साथ घायल हुआ है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर नामली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक जतिन सदर बाजार सैलाना का रहने वाला है। उसके पिता रूपनारायण कसेरा नमकीन की दुकान संचालित करते हैं। मंगलवार को जतिन अपने नाना से मिलने नामली गया हुआ था। जहां वह अपने मौसी के बेटे कुलदीप कुमावत के साथ बाईक पर घूमने निकला था। नामली तहसील के सामने तेज गति से आ रही एक्टिवा और मोटरसाइकिल टकरा गई। जतिन को सिर में गंभीर चोट आई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वह इस घटना में कुलदीप कुमावत, राहुल हाडा और एक अन्य युवक घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Related Articles

Back to top button