January 23, 2025

रतलाम मेडिकल कॉलेज से 8 मरीजों को अंग प्रत्यारोपण स्वीकृति

gvjgfjgfj

रतलाम,09जून(इ खबर टुडे)। रतलाम मेडिकल कॉलेज की संभागीय अंगदान प्रत्यारोपण प्राधिकार समिति के द्वारा एक माह में दो बार की जगह अत्यधिक आवश्यकता के कारण तीन बार बुलाई गई। समिति ने दस्तावेज में कमियां को दूर करते हुए उसी आधार पर किडनी प्रत्यारोपण की स्वीकृति प्रदान करी।

3 बैठको में मरीज अविनाश टाटावत उम्र 33 वर्ष निवासी उज्जैन (मध्य प्रदेश) का किडनी प्रत्यारोपण नडियाद (गुजरात) में किया जा रहा है | शेष मरीजो रोहित चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी देवास, रूबी यादव उम्र 34 वर्ष निवासी उज्जैन, जगदीश यादव उम्र 54 वर्ष निवासी देवास, कुलदीप सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी उज्जैन, लाभार्थ जैन उम्र 18 वर्ष निवासी शाजापुर , प्रहलाद ठाकुर उम्र 29 वर्ष निवासी उज्जैन, हुसैन अलावाला उम्र 42 वर्ष निवासी शाजापुर को इंदौर के अस्पतालो में किडनी प्रत्यारोपण किया जाने की स्वीकृति प्रदान की| समिति के समक्ष किडनी दान देने व लेने वाले परिवार सदस्य ने उनके परिवार की जानकारी के सभी आवश्यक दस्तावेज बताएं।

मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि 8 प्रकरण को अलग-अलग दिनों में आयोजित 3 बैठकों में तत्काल आवश्यकता को देखते हुए प्रकरण को सूक्ष्मता से देखकर स्वीकृति प्रदान की है। इंदौर में अंगदान प्रत्यारोपण होने से आसपास के जिले के लोगों को बहुत अधिक फायदा हो रहा है।


काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया की मरीज की गंभीर अवस्था को ध्यान देखते हुए 15 दिनों में आयोजित होने वाली बैठक इस बार माह में 3 बार आयोजित कर बैठक में उज्जैन, देवास एवं शाजापुर से आए मरीज के सभी 8 प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की।

You may have missed