mainमध्य प्रदेशरतलाम

कृपया यात्रीगण ध्यान देवे / आगरा कैंट-असारवा के मध्‍य ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन

रतलाम,31 मार्च (इ खबर टुडे)। ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों को सुविधा प्रदान करने केलिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चंदेरिया रेलवे स्‍टेशन पर ठहराव के साथ आगरा कैंट से असारवा के मध्‍य दोनों दिशाओं में प्रतिदिन स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 91-91 फेरे चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 01919 आगरा कैंट- असारवा स्‍पेशल 01 अप्रैल, 2025 से 30 जून, 2025 तक आगरा कैंट से प्रतिदिन 23.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया(07.50/07.55) होते हुए अगले दिन 16.35 बजे असारवा रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 01920 असारवा-आगरा कैंट स्‍पेशल 02 अप्रैल, 2025 से 01 जुलाई, 2025 तक असारवा से प्रतिदिन 18.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया(01.33/01.35) बजे होते हुए आरंभिक स्‍टेशन से गाड़ी चलने के अगले दिन 10.20 बजे आगरा कैंट रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में फतेहपुर सिकरी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, केशोराय पाटन, बुँदी, मांडलगढ़, चंदेरिया, मावली, उदयपुर सिटी, जावर, डूँगरपुर एवं हिम्‍मतनगर रेलवे स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

यह ट्रेन एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, दस स्‍लीपर, आठ सामान्‍य श्रेणी एवं दो एसएलआर कोच के साथ चलेगी। ट्रेनों के आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्रीगण www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Back to top button