mainकारोबार

वित्तवर्ष के पहले दिन ही सोने में 0.6 प्रतिशत की तेजी,तेजी जारी रहने की उम्मीद

सोना तथा चांदी लगातार नए हाई रिकार्ड बना रहे हैं। वित्तवर्ष 2025-26 की शुरुआत के पहले ही दिन सोने की कीमतों में 0.6 प्रतिशत का उछाल आया। सोना अब बढ़कर 3142.83 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है। इससे पहले यह अपनी तेजी का रिकार्ड 3145 डॉलर प्रति औंस तक बना चुका है। इससे पहले इतना रेट सोने का पहले नहीं पहुंचा था। भारतीय रुपये में सोने के भाव की बात करें तो यह 90 हजार 900 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है।


मार्च महीने में ही आठ प्रतिशत बढ़ा
यह पहली बार है कि सोना एक तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़ गया है। 1986 में पहली बार एक तिमाही में सोने की कीमतें 10 प्रतिशत बढ़ी थी। जनवरी से लेकर मार्च तक सोने की कीमतों में रिकार्ड 18 प्रतिशत का उछाल आया है। यदि हम अकेले मार्च महीने की बात करें तो यह आठ प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ चल रहा है।


सोने में तेजी के पीछे कारण
यदि सोने की कीमतों में उछाल के पीछे कारणों का पता करें करे अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने जब से शपथ ली है, तभी से सोने के भाव बढ़ रहे हैं। सूत्रों की माने तो इसके पीछे ट्रंप की नीतियां हैं। उन्होंने अमेरिका में आयात होने वाले उत्पादों पर टैरिफ बढ़ा दिया, इसी कारण सोने के भाव भी आसमान छू रहे हैं। ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के कारण दुनियाभर में ट्रेंड वार का खतरा बढ़ता जा रहा है। सभी देश टैरिफ बढ़ाने की को​शिश कर रहे हैं। इससे वस्तुओं के महंगा होने का खतरा बढ़ गया है।


तेजी जारी रहने की उम्मीद
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि ट्रंप के टैरिफ प्लान ऐसे ही लागू होते रहे तो इससे सोने की कीमतों में लगातार इजाफा होता रहेगा। साल के अंत तक सोन की कीमतें एक लाख प्रति दस ग्राम को भी पार कर जाएंगी। ऐसे में सोने में निवेश करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। निवेशकों को तीन महीने में ही सोने ने 18 प्रतिशत की रिटर्न दी हैं।

Back to top button