December 12, 2024

रतलाम / एनसीसी कैडेट लक्ष्मी का चयन राष्ट्रीय स्तर के ट्रेकिंग कैंप में हुआ, लौटने पर शिक्षकों ने किया स्वागत

mehta ji

रतलाम,12 दिसंबर (इ खबर टुडे)। पीएम श्री शासकीय एकीकृत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना की एनसीसी कैडेट कुमारी लक्ष्मी रमेश पारगी का चयन राष्ट्रीय स्तर के ट्रेकिंग कैंप के लिए हुआ तथा नामची, सिक्किम मे आयोजित ट्रैकिंग नेशनल कैंप में सहभागिता की।

इस कैंप मैं भाग लेने के लिए लक्ष्मी 21 म.प्र. बटालियन एनसीसी रतलाम के कमान अधिकारी कर्नल संदीप अहलावत एवम सूबेदार मेजर जयपाल सिंह के निर्देशनुसार 30 नवंबर को सैलाना से रवाना हुई जो इंदौर पटना, सिलीगुड़ी होते हुए 2 दिसंबर को सिक्किम नामची पहुंची थी। कैंप में ट्रेकिंग के साथ-साथ बच्चों को वहां के प्रसिद्ध धार्मिक दर्शनीय स्थल भी दिखाए गए और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कैंप का समापन हुआ।

छात्रा बीते दिन 11 दिसंबर को वापस सैलाना पहुंची जहां सफलतापूर्वक कैंप से वापस आने पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुनीता छजलानी एवं विद्यालय की एनसीसी अधिकारी श्रीमती माया मेहता एवं पूरे विद्यालय परिवार द्वारा छात्रा का शानदार स्वागत किया गया एवं बधाई दी गई। जनजातीय कार्य विभाग के विद्यालय की छात्रा की इस उपलब्धि पर सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिह और विकासखंड शिक्षा अधिकारी सैलाना नारायण उपाध्याय ने हर्ष व्यक्त किया। छात्रा ने कहा कि कैंप उसके लिए एक अच्छा अनुभव रहा और बहुत कुछ सीखने को मिला ।विभिन्न राज्यो से आए कैडेट से मिलना व साथ रहना यादगार रहा।

You may have missed