December 27, 2024

करोड़पति निकला 20 हजार मासिक तनख्वाह पाने वाला का-परेटिव संस्था का प्रभारी प्रबंधक

ujjain

लोकायुक्त टीम के 3 अधिकारी और 30 सदस्यों की टीम ने तीन स्थानों पर की कार्रवाई

उज्जैन,05 मार्च(इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार )। संभाग के आगर जिला अंतर्गत शुक्रवार को नलखेड़ा तहसील के दमदम प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था प्रबंधक के यहां लोकायुक्त उज्जैन ईकाई टीम ने छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान टीम में शामिल 3 अधिकारियों सहित 30 सदस्यों ने मैनेजर के तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करके करोड़ों की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा किया है।

लोकायुक्त एसपी उज्जैन शैलेन्द्रसिंह चौहान के अनुसार शुक्रवार को प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था दमदम, नलखेड़ा के प्रभारी प्रबंधक रमेशचन्द्र जायसवाल के यहां लोकायुक्त कार्रवाई में करोड़ों की अनुपातहीन सम्पत्ति का खुलासा हुआ है। साल 1999 में 360 रूपये के मामूली वेतन से जायसवाल ने संस्था में सेल्समेन के रूप में अपनी नौकरी की शुरूआत की थी, जिसकी वर्तमान तनख्वाह मात्र 20 हजार रूपये प्रतिमाह है।

लोकायुक्त की एक टीम दमदम गांव में पैतृक निवास पर, दुसरी टीम नलखेड़ा निवास पर एवं तीसरी टीम नलखेड़ा में आटोपार्टस एवं कपडे की दुकान पर पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम में मुख्य रूप से लोकायुक्त डी.एस.पी. वेदांत शर्मा, टी.आई.बसंत श्रीवास्तव, सहित करीब 20 लोकायुक्त टीम सदस्य एवं करीब 15 पुलिसकर्मी शामिल रहे। आरोपी ने फ़र्ज़ी किसान खाते खुलवाए और ज़ीरो प्रतिशत ब्याज वाले किसान लोन का सूदख़ोरी में इस्तेमाल करना भी सामने आया है।

आरोपी के बैंक लाकर खोलकर लोकायुक्त पुलिस ने सोना,चांदी बरामद की है। लोकायुक्त निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा के अनुसार आरोपी की सभी स्त्रोत से कुल आय 96 लाख सामने आई है। इसके विरूद्ध आरोपी के पास करीब 2 करोड़ की संपत्ति होना सामने आया है। बैंकों में करीब 15 से अधिक खाते सामने आने पर पत्र लिखकर खातों में जमा राशि की जानकारी मांगी गई है।

करीब 2 करोड़ की अनुपातहीन संपत्ति मिली-
305 ग्राम सोना जेवर, 1.6 किलोग्राम चांदी जेवर, 30 बीघा जमीन, जिसमें से लगभग 20 बीघा 2004 के बाद 45 लाख में क्रय की गई। नलखेड़ा में 2 मंजिला मकान, 900 वर्गफीट में दो मंजिला मकान कीमत करीब 25 लाख, ग्राम दमदम में 800 वर्ग फीट में दो मंजिला मकान कीमत करीब 15 लाख, ग्राम दमदम में 4 हजार वर्गफीट में निर्माणाधीन फार्म हाउस कीमत करीब 10 लाख, एक चार पहिया वाहन कीमत 9 लाख, एक ट्रेक्टर कीमत 5 लाख, तीन दुपहिया वाहन कीमत 2 लाख सहित करीब 1.5 लाख रूपये की नगदी बरामद की गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds