मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया रोग नियंत्रण के लिए एन जी ओके साथ बैठक आयोजित की गई
![Jan Abhiyan Parishad_1](https://ekhabartoday.com/wp-content/uploads/2025/02/Jan-Abhiyan-Parishad_1.jpg)
रतलाम,14 फरवरी (इ खबरटुडे)।मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया रोग नियंत्रण के लिए सामाजिक सहभागिता आवश्यक है, इस हेतु एनजीओ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति ने बताया कि कार्यशाला में बीमारियों की जांच एवं उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बेक्टर जनित जितनी भी बीमारियां हैं सभी के बचाव हेतु सामूहिक जिम्मेदारी का निर्वहन आवश्यक है। जिले में जन अभियान परिषद श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन संस्था द्वारा बीमारियों में कमी लाने के लिए आपसी सामंजस्य से समन्वयी तथा सहयोग की अपेक्षा की गई है।
महत्वपूर्ण अशासकीय संस्था जैसे श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन, कर्मवीर विकास समिति, सृष्टि समाज सेवा समिति, बिल सोशल वेलफेयर सोसायटी, आदर्श लोक कल्याण समिति, भागीरथ और अवेयरनेस थिंकर्स फाउंडेशन, तेजस्वी दल सहित जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियां द्वारा ग्राम स्तर से लेकर शहर स्तर तक बीमारियों के बचाव में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभाग के साथ कार्य करने हेतु सहमति दी गई।
जिला माध्यम एवं विस्तार अधिकारी आशीष चौरसिया ने सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ग्राम स्तर तक बेक्टर जनित बीमारियों के बचाव के बारे में जानकारी प्रसारित करने की बात कही। उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने तथा निक्षय मित्र अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकाधिक निक्षय मित्र बनाने की बात कही।
सहायक मलेरिया अधिकारी एन.एस. वसुनिया तथा सुपरवाइजर प्रवीण गामड़ ने बीमारी नियंत्रण में प्रचार प्रसार, सामुदायिक भागीदारी तथा सहयोग का महत्व प्रतिपादित किया। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय में बेक्टर जनित बीमारियों से जुड़े मुद्दों पर जनजागरूकता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य अमले के साथ कार्य को प्राथमिकता देने की सहमति प्रदान की।