mainमध्य प्रदेशरतलाम

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह /निकाह योजना/ जावरा में 30 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ

रतलाम ,02फरवरी(इ खबर टुडे)।मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह निकाय योजना अंतर्गत जिले के जावरा मे 30 जोड़ों का सामूहिक विवाह रविवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे, विधायक आलोट चिंतामणि मालवीय, जनपद अध्यक्ष जावरा श्रीमती रुक्मणी हाडा, नगर पालिका अध्यक्ष जावरा सुश्री अनम युसूफ कडपा, सांसद प्रतिनिधि हेमराज हाडा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलवंत सिंह नलवाया आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे तथा विधायक आलोट चिंतामणि मालवी ने नव वर वधुओं को आशीर्वाद देते हुए उनके भावी सुखद जीवन की कामना की। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि विवाहित कन्याओं के बैंक खातों में विवाह सहायता राशि 49 हजार रुपए प्रत्येक के लिए जारी की जा रही है। सीईओ जावरा श्री नलवाया द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया।

कार्यक्रम में एसडीएम त्रिलोचन गौड़, उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा, नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया, तहसीलदार वैभव जैन, सविता राठौर, पंचायत खंड अधिकारी गणेश जोशी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अभय जैन, घनश्याम बैरागी, रणवीर सिंह सोलंकी ने किया।

Related Articles

Back to top button