मालवा की विशिष्ट संस्कृति और धरोहर को दर्शाने वाले मालवा मीडिया फेस्ट का हुआ शुभारम्भ
युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए कार्यशालाओं का आयोजन –
रतलाम ,24जनवरी(इ खबर टुडे)। मालवा मीडिया फेस्ट युवाओं के रचनात्मक अभिरुचि बढ़ाने एवं स्किल डेवलपमेंट के लिए दो विशेष कार्यशालाओं कंटेंट क्रिएशन कार्यशाला और इन्फ्लुएंस कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें रतलाम के विशिष्ट कंटेंट क्रिएटर एवं इनफ्लुएंसर्स ने में युवाओं का मार्गदर्शन किया। इस कार्यशाला के माध्यम से युवाओं को प्रभावी एवं गुणवत्ता परख कंटेंट क्रिएशन के गुर सिखाए गए। सोशल मीडिया इन्फेलुन्सर्स ने बताया कि कंटेंट में नॉलेज का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। सरस्वती मां को प्रसन्न करो, लक्ष्मी अपने आप आ जाएगी।
मीडिया लिटरेसी के क्षेत्र में काम कर रहा है सक्षम संचार-
सक्षम संचार की निदेशक अर्चना शर्मा ने बताया कि सक्षम संचार पिछले वर्ष से पत्रकारिता वा डिजिटल क्षेत्र की जागरूकता के साथ साथ मालवा की अमूल्य धरोहर दुनियां में दिखाने के लिए इस फेस्ट का आयोजन रतलाम में करवा रहा है। सक्षम संचार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों में मीडिया की समझ बढ़ाना, शहर से लेकर ग्रामीण व जनजाति क्षेत्र में प्रिंट से लेकर सोशल मीडिया और मल्टीमीडिया तक बच्चे हर तरह की मीडिया स्किल सीख सकें, इसके लिए सक्षम संचार इस प्रकार के कई आयोजन करवाता है। उन्हीं में से एक मालवा मीडिया फेस्ट है, जो मालवा में मीडिया व रचनात्मकता के क्षेत्र में के क्षेत्र में उभरती हुई प्रतिभाओं को एक नया मंच प्रदान कर रहा है।
वन नेशन वन इलेक्शन पर चर्चा, मताधिकार दिवस पर मालवा मीडिया फर्स्ट का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम –
प्रथम दिन के विशेष सत्र के रूप में मताधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग की सदस्य निवेदिता शर्मा ने गणतंत्र के महत्व और गणतंत्र को बचाए रखने के लिए आवश्यक मत के महत्व पर बात करते हुए वन नेशन वन इलेक्शन पर चर्चा की।
प्रथम दिन के समापन सत्र के रूप में भारत की संस्कृति एवं योग बल को दर्शाने वाले मलखंब कला का प्रदर्शन किया गया। मलखंब कला का प्रदर्शन रतलाम को देश में पहचान दिलाने वाले जवाहर व्यायाम शाला के कलाकारों द्वारा किया गया।
आज 25 जनवरी को प्रसिद्ध लेखिका रश्मि सामंत पूर्व एनएसजी कमांडो लकी बिष्ट, पंचायत वेब सीरीज के प्रसिद्ध दुर्गेश आदि के द्वारा युवाओं से संवाद किया जाएगा। रात्रि कार्यक्रम में रतलाम में पहली बार लोकमाता अहिल्याबाई पर नाट्य मंचन विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।
छात्रों के लिए रील्स मेकिंग पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन –
इस दौरान प्रथम दिन रतलाम के छात्रों के लिए रतलाम की सांस्कृतिक धरोहर पर रील्स मेकिंग एवं अहिल्याबाई पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता में रकम के विभिन्न विद्यालयों व कॉलेज से से छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।