Malwa Media Fest 2.0 : जहां राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय सितारे एक मंच पर सपनों और सफलता की कहानियां साझा करेंगे,बच्चो के लिए रील मेकिंग की कॉम्पिटिशन भी होगी
रतलाम,21जनवरी(इ खबर टुडे)। मालवा मीडिया फेस्ट 2.0 का आयोजन इस बार खास होने जा रहा है, जहां राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हस्तियां एक मंच पर जुटेंगी। यह फेस्ट उन युवाओं और कलाकारों को प्रेरणा देने के लिए समर्पित है, जिन्होंने अपने छोटे शहरों से निकलकर दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है।
इस बार फेस्ट की शोभा बढ़ाने वाले अतिथियों में शामिल हैं:लकी बिष्ट, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कमांडो, जिन्होंने अपने साहस और कौशल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है।रश्मि सामंत, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष, जिन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता और उत्कृष्टता से दुनिया को प्रभावित किया।
सौम्या पांडे, जो अपनी विलक्षण सोच और परिश्रम से समाज के लिए प्रेरणा बनी हैं। जबलपुर की समय पांडेय जो अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार के साथ Breathe और रक्षा बंधन में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं | मात्रा 24 वर्ष में यह अब्बास मस्तान के साथ 100 कर की फिल्म बना रही है
दुर्गेश कुमार, जिन्होंने अपनी कला और अभिनय से छोटे शहरों का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।जबलपुर की समय पांडेय जो अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार के साथ Breathe और रक्षा बंधन में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं | मात्रा 24 वर्ष में यह अब्बास मस्तान के साथ 100 करोड़ की फिल्म बना रही है
मालवा मीडिया फेस्ट का उद्देश्य उन प्रतिभाओं को मंच देना है, जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद अपने जुनून और मेहनत के दम पर असाधारण सफलता प्राप्त की है। यह फेस्ट न केवल मनोरंजन का मंच होगा, बल्कि युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव भी होगा।
मालवा मीडिया फेस्ट स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों को मीडिया के क्षेत्र में उपलब्धियां के बारे में भी जानकारी साझा करवाएंगे। यहाँ कंटेंट राइटिंग और इंफ्लुंसर्स वर्कशॉप का भी आयोजन किया जायेगा। रतलाम में पहले बार रील मेकिंग कम्पटीशन भी होगा जिसमें सभी स्वतंत्र सेनानी या रतलाम पर रील बनाकर कम्पटीशन में भाग ले सकते हैं
इस अवसर पर एस्से राइटिंग कम्पटीशन भी होगा जिसमें माँ अहिल्या: महिला सशक्तिकरण और हस्तनिर्मित उद्योग की प्रेरणा और समर्थक पैर 500 पर 500 शब्दों में लिखना होगा। इस अवसर पर रतलाम में पहली बार थिएटर माँ अहिल्या के जीवन प्रसंग पर थिएटर का भी आयोजन हो रहा है जसिमें मुंबई से एन के पंत और टीम नाट्य मंचन करेंगे