कारोबार

31 मार्च तक कर सकते हैं निवेश, बैंक ऑफर कर रहे स्पेशल एफडी

Investments can be made until March 31, special FD offers are being provided by banks.

31 मार्च तक आरबीआई की संभावित ब्याज दर कटौती को देखते हुए एफडी योजनाओं में जल्द निवेश करने का यही सही मौका है। इसलिए 31 मार्च से पहले इन योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। यदि बैंकों ने ब्याज दरें घटा दीं तो भविष्य में निवेशकों को एफडी पर कम ब्याज मिलेगा।

यदि आप ज्यादा ब्याज दरों का फायदा उठाना चाहते हैं, वे 31 मार्च 2025 से पहले इन योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। हाल के सालों में बैंकों ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) ऑफर की हैं। इनमें पारंपरिक एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता हैं।

खासतौर पर सीनियर सिटीजन को इन योजनाओं से बेहतर रिटर्न मिलता है।


भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की हालिया नीतिगत दरों में कटौती के संकेतों से यह संभावना बढ़ गई है कि एफडी की ब्याज दरें भी घट सकती हैं। चूंकि ब्याज दरें आमतौर पर आरबीआई की मौद्रिक नीति के अनुसार बदलती हैं, ऐसे में यह संभावना भी है कि बैंक जल्द ही इन स्पेशल एफडी योजनाओं को बंद कर सकते हैं।

बैंकों की प्रमुख एफडी योजनाएं और उनकी ब्याज दरें
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अमृत वृष्टि और अमृत कलश
-इंडियन बैंक – आईएनडी सुप्रीम 300 दिन और आईएनडी सुपर 400 दिन
-आईडीबीआई बैंक-उत्सव कॉलएबल एफडी
-बैंक ऑफ बड़ौदा – मानसून धमाका एफडी
-एसबीआई की अमृत वृष्टि और अमृत कलश एफडी अमृत वृष्टि (444 दिन)
-सामान्य नागरिकों के लिए 7.25 प्रतिशत ब्याज
-वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75 प्रतिशत ब्याज
-अमृत कलश (400 दिन)
-सामान्य नागरिकों के लिए 7.10 प्रतिशत ब्याज
-वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60 प्रतिशत ब्याज
आईडीबीआई बैंक की उत्सव कॉलएबल एफडी
इस योजना में 300 से 700 दिन की विभिन्न परिपक्वता अवधियों के लिए अलग-अलग ब्याज दरें दी जाती हैं।

Back to top button