mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Rain Fall Record : बीते चौबीस घंटो में दो इंच में ज्यादा बरसा पानी,अब तक कुल 27 इंच हुई बारिश

रतलाम,16 अगस्त (इ खबर टुडे)। बीती शाम से शुरू हुई बारिश समाचार लिखे जाने तक जारी है। बीते चौबीस घंटो में रतलाम में दो इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इसके साथ अब तक की कुल बारिश की बात की जाये तो 27 इंच से ज्यादा बारिश रेकार्ड की जा चुकी है,जो कि पिछले वर्ष की तुलना में करीब एक इंच अधिक है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 8 बजे समाप्त हुए चौबीस घंटो में जिले में कुल करीब ढाई इंच बारिश दर्ज की गई है। जिले के विकासखंडो को देखे तो जावरा में सर्वाधिक 6 इंच बारिश हुई,जबकि सबसे कम बारिश पिपलोदा में मात्र 09 मिमी बारिश हुई। आइल अलावा आलोट में तीन इंच में ताल में करीब ढाई इंच बाजना में तीन इंच,रतलाम में दो इंच,रावटी में करीब डेढ़ इंच,और सैलाना में ढाई इंच बारिश हुई। जिले में अब तक कुल 27 इंच बारिश हो चुकी है,जो कि पिछले वर्ष की तुलना में करीब एक इंच अधिक है। रतलाम विकासखंड की बात की जाये तो रतलाम में अब तक कुल 29 इंच बारिश हो चुकी है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में आठ इंच अधिक है।

Related Articles

Back to top button