November 19, 2024

बिहार के सुपौल में कोसी नदी पर बन रहे पुल का स्लैब गिरा, मजदूर की मौत, क़रीब 40 लोग मलबे में दबे

सुपौल,22मार्च(इ खबर टुडे)। बिहार के सुपौल ज़िले में बड़ा हादसा हो गया। कोसी नदी पर बन रहे पुल का स्लैब अचानक से गिर गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि कई मजदूरों के दबे होने की ख़बर है। स्थानीय लोगों के मुताबिक़, क़रीब 40 लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ये हादसा तीन पिलर के गार्टर गिरने से हुआ है। घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। ख़बर मिलने के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। आसपास मौज़ूद दूसरे मजदूरों ने फंसे हुए लोगों को निकालना शुरू कर दिया है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, ये घटना सुबह 7 बजे के क़रीब हुई। मामले में सुपौल के DM कौशल कुमार ने बताया कि भेजा-बकौर के बीच मरीचा के पास निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर गया. इसमें 1 मजदूर की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए हैं।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश
इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि गार्डर के नीचे करीब 40 मजदूरों के दबने की आशंका है। इनमें से 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि हमलोगों ने कहा था कि पुल की गुणवत्ता में काफी कमी है। हमलोगों ने इसका विरोध भी किया। लेकिन, पुल निर्माण कंपनी ने ध्यान नहीं दिया।

जिला प्रशासन ने कहा – नौ लोग घायल हुए
वहीं सुपौल के डीएम काैशल कुमार ने कहा कि भेजा-बकौर के बीच मरीचा के पास एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ घायल हो गए। मामले की जांच चल रही है। निर्माण कार्य में लगी कंपनी से संपर्क किया जा रहा है। आगे की कार्रवाई चल रही है।

You may have missed