November 24, 2024

Brown Sugar :इन्दौर निवासी युवक से अवैध ब्राउन शुगर जब्त

रतलाम,11 अगस्त (इ खबरटुडे)। जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को स्टेशनरोड पुलिस ने इन्दौर निवासी एक युवक के कब्जे से अवैध ब्राउन शुगर जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि स्टेशन रोड पुलिस को मुखबिर से मिली एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने रोडवेज बसस्टेण्ड पर घोराबन्दी की। मुखबिर सूचना के मुताबिक सुलभ काम्प्लेक्स के पास से काले रंग की टी शर्ट और काली जींस पहने एक संदिग्ध युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने घेराबन्दी कर उक्त युवक को पकडा। जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 22 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। पकडे गए युवक ने अपना नाम धर्मेन्द्र उर्फ धम्मू पिता अजीत सिंह लोधी 33 नि. ग्राम छापी थाना इदार जि. शिवपुरी हाल मुकाम लसुडिया इन्दौर बताया। आरोपी उक्त ब्राउन शुगर किसी को देने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी से ब्राउन शुगर जब्त करते हुए उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

उक्त सराहनीय कार्य थाना प्रभारी स्टेशन रोड भुवानी राम वर्मा, सउनि इशाक मोहम्मद खान, प्र. आर मनीष यादव, प्र.आर. विजय थापा, प्र.आर. राजेश बख्शी, आर. हर्षल शर्मा, आर. मयंक व्यास (सायबर सेल) का सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed