November 24, 2024

Honor : थैलेसीमिया बच्चों के लिए विशेष कार्य करने पर राष्ट्रीय कार्यशाला में सम्मानित हुए गोविंद काकानी एवं वर्षा पवार

रतलाम,19 सितम्बर(इ खबर टुडे)। थैलेसीमिया एवं सिकल सेल मुक्त मध्य प्रदेश के लिए आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में थैलेसीमिया बच्चों के लिए विशेष कार्य किए जाने पर रतलाम के समाजसेवी गोविंद काकानी एवं वर्षा पवार को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया| इसी के साथ 100 वी बार रक्तदान करने पर गोविंद काकानी एवं उपस्थित थैलेसीमिया बच्चों के जन्मदिन का केक काटकर जश्न मनाया गया|

दो दिवसीय कार्यशाला में देशभर से विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा अनुवांशिक बीमारी थैलेसीमिया सिकलसेल को रोकने के लिए एवं इससे ग्रसित बच्चों को दीर्घायु के लिए आवश्यक जानकारियां विभिन्न सत्र में विशेषज्ञ द्वारा दी गई |
थैलेसीमिया योद्धा प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी वर्षा पवार एवं संभाग की टीम सदस्यों द्वारा वहां इलाज के लिए आए बच्चों की चेकअप व्यवस्था संभाल कर डॉक्टर से उन्हें उचित मार्गदर्शन दिलवाया |

प्रदेश मार्गदर्शक मंडल सदस्य गोविंद काकानी, कोषाध्यक्ष विनीत मेहंदीरत्ता एवं जिला समिति सदस्य दीपक राजपुरोहित द्वारा बच्चों के लिए अत्यंत आवश्यक जीवन रक्षक दवाईया एवं इंजेक्शन एकत्रित कर वितरण के लिए आयोजन समिति को दी गई |

आयोजन समिति के संरक्षक सत्येंद्र सिंह राठौड़ नीमच, अध्यक्ष पंडित विकास शुक्ला जबलपुर, मार्गदर्शक मंडल सदस्य गोविंद काकानी के साथ में प्रदेश समिति के पदाधिकारी उपाध्यक्ष कुमारी वर्षा पवार रतलाम, कोषाध्यक्ष विनीत मेहंदी रत्ता उज्जैन, सचिव डॉ हिमांशु यजुर्वेदी मंदसौर, सोशल मीडिया प्रभारी राकेश खींची मनासा, समाजसेवी कुमारी मधुबाला पोरवाल नागदा आदि के साथ पूरी संभाग की टीम ने पूरे आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई एवं थैलेसीमिया सिकल सेल मुक्त मध्यप्रदेश बनाने का संकल्प लिया|

You may have missed