Movie prime

खुशखबरी, राजस्थान में किसानों के लिए ख़ुशख़बरी, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि में हुई बंफर बढ़ोतरी, अब मिलेंगें इतने रूपए -Aapno Agrani Rajasthan

 

Rajasthan CM Kisan Samman Nidhi: राजस्थान के किसानों के लिए इस वक्त की अच्छी खबर सामने आ रही है। वर्ष 2025-26 के लिए राज्य सरकार का बजट 'आपणों अग्रणी राजस्थान' के संकल्प को अब पूरा करने वाली है ।

समाज में हर तबके को लेकर काम कर रही भजनलाल सरकार ने बड़ा फेंसला लिया है। जिसका लाभ रसजथन के किसानों को सीधा सीधा मिलने वाला है।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की किसान हितैषी सोच को ध्यान में रखते हुए किसानों को अब बजट में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपये के बजाय 3000 रुपये की अतिरिक्त राशि मिलेगी।

साथ ही भजनलाल सरकार ने राजस्थान में गेहूं की खरीद पर बोनस राशि बढ़ाकर 150 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है। इन घोषणाओं से किसानों को वित्तीय सहायता मिलेगी।

वहीं, फसल ऋण का दायरा बढ़ाकर आने वाले वर्ष में 35 लाख से अधिक किसानों को 25,000 करोड़ रुपये का अल्पकालिक ब्याज मुक्त फसल ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। ब्याज अनुदान पर 768 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।