IMD Weather Alert: कल से 12 मार्च तक इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, एक्टिव हो रहा है नया पश्चिमी विक्षोभ, जानें IMD का अलर्ट

IMD Rain Alert: मार्च का महीने में 8 दिन बीत चुके है और मौसम लेकिन मौसम में अब भी ठंढ के आसार दिख रहे है। वहीँ किसानों के लिए मौसम एक बार फिर चिंता का सबब बन सकता है। क्योंकि आने वाले दिनों में करि राज्यों मैं मौसम मैं बदलाव देखने को मिल सकता है।
बता दे की कल यानि 9 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है. आईएमडी का अनुमान के अनुसार नये पश्चिमी विक्षोभ का असर 11 मार्च तक दिख सकता है. जिसके चलते कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है।
पश्चिमी विक्षोभ से इन राज्यों मैं भारी बारिश का अनुमान
अधिक जानकारी के के लिए बता दे की वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश समेत कई और राज्यों में मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है। इन राज्यों में आंधी बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार में मिलाजुला रहेगा मौसम
बता दे की मौसम विभाग के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में तेज हवाएं चलने के आसार है वहीँ हलकी बूंदाबांदी भी नजर आ सकती है . इसके अलावा दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में ठंढ के साथ गर्मी का भी एहसास होने वाला है।
वहीँ इन राज्यों की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में मौसम में कोई बड़ा बदलाव के आसार नजर नहीं आ रहे है . कुछ इलाकों में तेज हवाएं चल सकती है.
वहीँ एक बार फिर उत्तर पश्चिम भारत में आने वाले दो तीन दिन में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी अनुमानन चार से छह डिग्री सेल्सियस तक का उछाल देखने को मिल सकता है। जिससे गर्म का एहसास लोगों को होना शरू हो जायगा।
अगले 48 घंटों में इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
बीते 48 घंटों में वहीँ दिल्ली-यूपी से लेकर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, गुजरातउत्तर-पश्चिम दिशा से तेज हवाएं चलने से मौसम में गिरावट में बड़ा बदलाव दिखा और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। यह रिपोर्ट स्काईमेट के अनुसार बताई गई है।