Sevadham Ashram : लगातार तीसरे दिन भी 9 मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा – सेवाधाम आश्रम में मौत एवं बिमारी के राज के लिए हवा और दिवारों की जांच का सुझाव
उज्जैन,05मई (इ खबरटुडे)/बृजेश परमार। सेवाधाम आश्रम में रह रहे अपंग,निराश्रित,मनोरोगी एवं गंभीर बिमारी से ग्रसित लोगों पर अज्ञात संक्रमण के असर को देखते हुए इंदौर के दो चिकित्सकों ने यहां हवा एवं दीवारों की जांच का सुझाव दिया है। बुधवार को दोनों चिकित्सक समाचार पत्रों में आई खबरों को लेकर अंबोदिया आश्रम पहुंचे थे। लगातार तीसरे दिन यहां बीमारों को जिला अस्पताल में रैफर किया गया है।
इंदौर के चिकित्सक वीडी खंडेलवाल एवं उनके साथी डा.रूपेश मोदी सेवाधाम आश्रम में बिमारी को लेकर सामने आई जानकारी के बाद बुधवार को सामान्य रूप से आश्रम पहुंचे थे। उन्होंने यहां आश्रमवासियों की जांच में भी मदद की थी। डा.खंडेलवाल के अनुसार आश्रम के अंदर हवा और दिवारों पर जांच करवाई जाना सभी के लिए हितकर हो सकता है।आश्रम में कई तरह के बीमार निवास करते हैं ऐसे में यहीं के यहीं संक्रमण का शिकार यहीं के लोग हो रहे हों तो उससे इंकार नहीं किया जा सकता है। हमने संचालक एवं वहां के अन्य लोगों को इसके लिए जांच का सुझाव दिया है।
तीसरे दिन 9 मरीज को जिला अस्पताल भेजा,दो ठीक हुए-
जिला अस्पताल की टीम गुरूवार को लगातार तीसरे दिन सेवाधाम आश्रम जांच के लिए पहुंची है। सुबह से ही आश्रमवासियों की जांच का काम किया जा रहा है। सीएमएचओं डा.संजय शर्मा के साथ मेडिसीन स्पेशलिस्ट डा.एचपी सोनानिया वहां आश्रमवासियों के उपचार में परामर्श दे रहे हैं।
डा.सोनानिया के अनुसार गुरूवार को 6 मरीजों को दस्त पेट खराब और अन्य कारणों को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।शाम को 3 और मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। आरएमओ डा. जितेन्द्र शर्मा के अनुसार बुधवार शाम को भेजे गए मृतक का पीएम गुरूवार को किया गया है।मृतक का विसरा लेकर विस्तृत जांच के लिए सागर भेजा जा रहा है।
एक लाख का ईनाम-
आश्रम की और से जारी विज्ञप्ति में संचालक सुधीर भाई ने कहा है कि आश्रम में शादी-विवाह एवं मृत्यू भोज का खाना स्वीकार नहीं किया जाता है। सेवाधाम आश्रम के विरुद्ध इस संकट के समय किए जा रहे हैं षडयंत्र पूर्वक झूठे प्रचार और शादी का बचा हुआ खाना आश्रम वासियों को खिलाने का जो भ्रम फैलाया जा रहा है, उससे हैरत में है उन्होंने घोषणा की है कि फैलाए जा रहे झूठ को सिद्ध करने वाले को ₹100000 (एक लाख) का नगद इनाम दिया जाएगा।
अब तक 25 बिमार, 4 की मौत-
आश्रम के प्रवक्ता सचिन गोयल के अनुसार मंगलवार से गुरूवार के बीच 4 आश्रमवासियों की मृत्यू हुई है। आरडी गार्डी मेडिकल कालेज में 6 को उपचार दिया जा रहा है। शासकीय जिला चिकित्सालय में 15 का ईलाज चल रहा है। इस प्रकार अब तक कुल 25 आश्रमवासी अज्ञात बिमारी से प्रभावित हुए हैं। शासकीय जिला अस्पताल से गुरूवार को दो आश्रमवासियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।