Cracker Shops : पोलो ग्राउंड पर नहीं सजेगी पटाखा दुकाने, केवल त्रिवेणी एवं बरबड मैदान पर होगा पटाखों का विक्रय
रतलाम 25 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। हर साल दिवाली के पहले पोलो ग्राउंड पर लगने वाली पटाखा दुकाने इस बार नहीं लगेगी। शहर में पिछले दिनों हुई आगजनी की घटनाओ के बाद प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। अब पटाखों की दुकाने केवल त्रिवेणी और बरबड़ के मैदानों में ही लगेगी।
गत वर्ष शहर में पटाखा विक्रय की 182 दुकानें लगी थी जो उक्त तीन स्थानों पर थी मगर इस वर्ष दो स्थानों पर ही 182 दुकाने आवंटित की जाएगी। इनमें बरबड मैदान पर 45 दुकानें एवं त्रिवेणी मैदान पर 137 पटाखा विक्रेता दुकाने लगाएंगे। उल्लेखनीय है कि शहर में विगत दिनों आगजनी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है शहर में ज्वलनशील पदार्थ का विक्रय ना हो, इस दृष्टि से अनुविभागीय अधिकारी रतलाम श्री अभिषेक गहलोत एवं नगर निगम की टीम द्वारा विगत दिनों शहर के विभिन्न क्षेत्रों का सर्वे किया गया था। इस सर्वे में 50 से अधिक व्यवसायियों अथवा स्थानों को सूचीबद्ध किया गया है जिन्हें उक्त सामग्री को हटाने हेतु निर्देशित किया गया है। 15 दिन में विक्रेता द्वारा उक्त सामग्री वहां से नहीं हटाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।