mainइंदौरब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

बगैर डिग्री के इलाज कर रहा था फर्जी डाक्टर, कोर्ट ने सुनाई तीन साल की सजा,उपचार के दौरान एक मरीज की मृत्यु हुई थी

इंदौर,05अक्टूबर(इ खबर टुडे)।  बगैर डिग्री मरीजों का इलाज करने वाले फर्जी डाक्टर को इंदौर सत्र न्यायालय ने तीन वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई। आरोपी का नाम खलील पुत्र सैफीरूददीन निवासी बाग मोहल्ला गौतमपुरा है।

30 अगस्त 2019 को चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस आरोपी के क्लीनिक पर पहुंची। जांच के दौरान पाया कि खलील एहमद दुकान के बोर्ड पर और मरीजों को दिए जाने वाले उपचार की पर्ची, पेड पर एमबीबीएस डीआर्थो (पटना) तथा एमएस (पटना) की डिग्री होने का उल्लेख फर्जी तरीके से करते हुए आम जनता के साथ धोखाधड़ी कर रहा था, जबकि उसके पास इनमें से कोई डिग्री थी ही नहीं।

उपचार के दौरान एक मरीज की मौत भी हो गई
उसका मेडिकल कौंसिल में रजिस्ट्रेशन भी नहीं था। आरोपी के खिलाफ धारा 420 और धारा 24 मप्र राज्य आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। उपचार के दौरान एक मरीज तुलसीराम की मृत्यु भी हुई थी।

पुलिस ने भादसं की धारा 304 भी बढ़ा दी। सत्र न्यायालय ने प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए आरोपित खलील को तीन वर्ष कठोर कारावास और 500 रुपये अर्थदंड से दंडित किया

Related Articles

Back to top button