mainरेल न्यूजशहर-राज्य

Special Vande Bharat train: होली पर सब का सफर होगा आसान, 13 दिनों के लिए इस रूटपर चलेगी वंदे भारत ट्रैन


Vande Bharat Special Train : होली पर रेलवे ने बिहार जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत दी है। दिल्ली से बिहार की तरफ रूट पर 13 दिनों के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया है।

दो दिन पहले शुरु हुई यह ट्रेन अब आगे 20 मार्च तक चलेगी। इन दिनों के बीच में आने वाले सोमवार के दिन नहीं चलाई जाएगी। दिल्ली से चलने वाली 15 जोड़ी यह स्पेशल ट्रेन का ठहराव पाटलिपुत्र, छपरा, बलिया, वाराणसी, प्रयागराज व कानपुर स्टेशनों पर ठहराव किया जाएगा।

इसको लेकर रेलवे ने जहां समय सारिणी तैयार की है तो वहीं रूट प्लान भी पूर्ण रूप से बना दिया है। इसके अलावा आनंद विहार से राजगीर के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

यह ट्रेन भी पटना के रास्ते जाएगी। वहीं आनंद विहार-राजगीर सुपरफ ास्ट ट्रेन पटना, डीडीयू एवं प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी। नई दिल्ली से भागलपुर के बीच भी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी।

रिषीकेश एवं मुजफ्फ रपुर के बीच भी होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। साथ ही नई दिल्ली-सहरसा, आनंद विहार-जोगबनी, आनंद विहार.जयनगर, आनंद विहार-सीतामढ़ी, अमृतसर-सहरसा एवं सरहिंद-जयनगर के बीच होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा

Back to top button