mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

illegal mining/अवैध उत्खनन तथा परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी ,रेत के अवैध परिवहन में डंपर तथा ट्रैक्टर जप्त

रतलाम,11 सितम्बर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में जिला खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन तथा परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इसके अंतर्गत 11 सितंबर को बालू रेत के अवैध परिवहन मे एक डंपर क्रमांक RJ03GA5609 को करमदी तिराहे से जप्त किया गया। उक्त वाहन होमगार्ड लाइन रतलाम मे रख पुलिस थाना मानक चौक रतलाम मे प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

इसी तरह बालू रेत से भरे ट्रैक्टर क्रमांक MP43AA8111 को खनिज निरीक्षक रतलाम द्वारा यूनिक तौल काँटा के पास सालाखेडी रोड पर अवैध परिवहन मे जप्त कर होमगार्ड लाइन की अभिरक्षा में रखा गया।

Related Articles

Back to top button