October 4, 2024

Murder : दिल्ली में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, इलाज के बहाने आए दो लड़कों ने की वारदात

नई दिल्ली,03अक्टूबर(इ खबर टुडे)। नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब एक डॉक्टर की उसके केबिन में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला दक्षिणी दिल्ली के जैतपुर इलाके का है।

बताया जा रहा कि नीमा अस्पताल में दो लोग इलाज के नाम पर डॉक्टर को दिखाने पहुंचे थे। जैसे ही वो डॉक्टर के केबिन में घुसे तो फायरिंग शुरू कर दी। गोली मारने के तुरंत बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। उधर आनन-फानन में डॉक्टर का इलाज शुरू किया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टर की मौत हो चुकी थी।

घटना कालिंदी कुंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र की है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, दो लोग पहले चोट के इलाज के लिए अस्पताल गए थे। इलाज के बाद, उन्होंने डॉक्टर से मिलने का अनुरोध किया। उनके केबिन में प्रवेश कर गए। इसी दौरान अचानक ही उन्होंने डॉक्टर पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने डॉक्टर के बेहद करीब से गोली मारी। दिल्ली के जैतपुर इलाके में स्थित नीमा अस्पताल में ये सनसनीखेज वारदात सामने आई।

डॉक्टर से इलाज के बहाने आए और की वारदात
डॉक्टर की केबिन में घुसकर हत्या को लेकर सियासी घमासान तेज होने लगा है। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि दिल्ली अपराध की राजधानी बन गई है। गैंगस्टर आसानी से काम कर रहे हैं, जबरन वसूली के लिए कॉल आ रहे हैं, गोलीबारी हो रही है और रोजाना हत्याएं हो रही हैं। केंद्र सरकार और उपराज्यपाल दिल्ली के लिए अपने बुनियादी काम में विफल रहे हैं।

पुलिस मामले की जांच में जुटी
इलाज के बहाने डॉक्टर के केबिन में घुसकर हुए इस हत्या से हड़कंप मच गया। अभी तक ये क्लीयर नहीं हो सका कि आखिर हमलावर कौन थे। किस वजह से डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds