mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

Miss Gujarat / राजस्थान में आयोजित फैशन शो के दौरान दाहोद की दिशा सोनी बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड जीतकर बनी मिस गुजरात

दाहोद , 05 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। बीते सप्ताह में राजस्थान के रणथंभौर में आयोजित फैशन वेब सीरीज शो के कार्यक्रम में गुजरात के दाहोद जिले आई दिशा सोनी ने बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड जीतकर मिस गुजरात का ख़िताब अपने नाम किया।

जानकारी के अनुसार 1 से 3 अक्टूबर के बीच राजस्थान के रणथंभौर में आकाश मित्तल ग्रुप और अग्रवाल प्रोडक्शन द्वारा फैशन वेब सीरीज शो का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम रैंप वोक के दौरान करीब 110 युवको और 50 से अधिक बच्चो समेत कई युवतियों ने रैंप वोक किया।

रैंप वोक के दौरान मॉडल्स ने रैंप पर भारतीय परिधान शूट का विशेष वॉक किया गया। गुजरात के दाहोद शहर के 142 मैन बाजार गरबड़ा क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय दिशा पिता सुनील सोनी और उनकी टीम ने रैंप वोक करने वाले सभी मॉडल्स के लिए मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अपना बेस्ट योगदान दिया। जिसे वहां मौजूद सभी लोगो द्वारा सराय गया। इस अवसर पर दिशा सोनी बेस्ट को मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड देते हुए मिस गुजरात का ख़िताब दिया गया।

इतना बड़ा अवार्ड मिलने पर दिशा ने अपनी टीम और शो में मौजूद सभी लोगो का शुक्रिया किया। वही आने वाले दिनों में दिशा देश अलग अलग क्षेत्रों में आयोजित होने वाले फैशन शो में अपनी कला का प्रदर्शन करेगी।

Related Articles

Back to top button