झमाझम बारिश से ढोलावड डैम लबालब,एक गेट खोला गया,पुल पुलियाओं पर पानी,पेड धराशायी,कई गांवों का सम्पर्क कटा (देखिए बारिशी नजारों के लाइव विडीयो)
रतलाम,16 सितम्बर (इ खबरटुडे)। शुक्रवार दोपहर से जिले भर में शुरु हुई तेज बारिश का सिलसिला रात भर जारी रहने के बाद अब तक जारी है। भारी वर्षा के कारण जहां रतलाम का मुख्य पेयजल स्त्रोत ढोलावड डैम लबालब हो गया है। बान्ध का एक गेट भी खोल दिया गया है। वहीं कई पुल पुलियाओं पर पानी आ जाने और पेडों के गिरने से अनेक गांवों के रास्ते बन्द हो गए है। तेज बारिश के चलते प्रशासन ने स्कूलों को भी बन्द कर दिया है।
जिले भर में शुक्रवार दोपहर से तेज बारिश शुरु हुई। पूरी रात बेहद तेज बारिश होती रही। तेज बारिश का सिलसिला सुबह भी जारी रहा और समाचार लिखे जाने तक तेज बारिश चल रही है।
24 घण्टों में 5 इंच बारिश
शनिवार सुबह 8 बजे समाप्त हुए चौबीस घण्टों के दौरान जिले में औसतन 5 इंच बारिश रेकार्ड की गई। इसको मिलाकर जिले में इस सीजन में अब तक कुल 40 इंच बारिश हो चुकी है। पिछले वर्ष की तुलना में यह अब भी 5 इंच कम है। जिले में सर्वाधिक वर्षा बाजना तहसील में हुई जहां 24 घण्टों में 10 इंच बारिश हुई। बाजना में अब तक कुल 55 इंच बारिश हो चुकी है और यह पिछले वर्ष की तुलना में 14 इंच अधिक है। इसी तरह रतलाम में 24 घण्टों के दौरान साढे तीन इंच वर्षा दर्ज की गई। रतलाम में अब तक कुल 27 इंच बारिश हुई है,जो पिछले वर्ष की तुलना में 6 इंच कम है। इसके जिले के जावरा में 3 इंच,आलोट में 7 इंच,ताल में 4 इंच,रावटी में 6 इंच और सैलाना में 5 इंच बारिश दर्ज की गई।
ढोलावाड हुआ लबालब,एक गेट खुला
बाजना इलाके में हुई बेहद तेज बारिश के कारण ढोलावाड डैम लबालब भर गया है और छलकने लगा है। ढोलावाड डैम का एक गेट सुबह खोल दिया गया था। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार डैम के वाटर लैवल पर लगातार निगाह रखी जा रही है,ताकि अन्य गेट खोलने या बन्द रखने के बारे में निर्णय लिया जा सके।
पुल पुलियाओ पर पानी,गांवों का सम्पर्क कटा
तेज बारिश के चलते नदी नालों पर बनी छोटी रपटों और पुलियाओं पर पानी चढ गया है। जिले भर के नदी नालों में जबर्दस्त बहाव आ चुका है और रपटों व पुलियाओं पर पानी आ जाने से यातायात बाधित हो चुका है। कुछ स्थानों पर पेड गिरने से सम्पर्क कट गया है। समीपस्थ ग्र्राम मथुरी की सडक पर पेड गिरने से रास्ता बन्द हो गया है और लोगोंको रास्ता बदलकर आवागमन करना पड रहा है। हतनारा मलेनी नदी उफान पर है। उधर बजना में माहि नदी में जबरदस्त उफान आया हुआ है। सैलाना के प्रसिद्ध स्थल केदारेश्वर महादेव में भी लबालब पानी भर गया है जिसकी वजह से शिवलिंग तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है।
जरुरी सेवाएं प्रभावित
लगातार हो रही तेज बारिश से सामान्य जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों की छुïट्टी घोषित कर दी गई है। उधर तेज बारिश के चलते दूध और सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित हुई है। ग्र्रामीण इलाकों के रास्ते बन्द होने और तेज बारिश के कारण दूध और सब्जियां शहर तक नहीं पंहुच पाई है।