mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

Ramlala’s life prestige : डीजीपी सुधीर सक्सेना ने पुलिस लाइन में लगाई झाड़ू, प्रदेश भर में थाना-चौकियों में स्वच्छता अभियान

भोपाल,18 जनवरी(इ खबर टुडे)। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश भर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों और आवासों में 16 से 21 जनवरी के बीच विशेष सफाई अभियान चलाने के आदेश जारी किए गए है। इसी कड़ी में गुरुवार को प्रदेश के सभी थाना-चौकियों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

डीजीपी सुधीर सक्सेना ने भोपाल में पुलिस लाइन में झाड़ू लगाई। इस दौरान उनके साथ भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने भी सफाई की। 21 जनवरी को सभी पुलिस भवनों में आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी। बता दें पुलिस मुख्यालय की तरफ से प्रदेश के सभी थाना-चौकियों में विशेष सफाई अभियान चलाने के आदेश जारी किए गए थे। साथ ही अधिकारियों को अपने कार्यालयों को स्वचछता की दृष्टि से अनुकूल वातावरण निर्मित करने और कर्मचारियां को साफ सफाई रखने प्रोत्साहित करने को कहा गया है।

Back to top button