मध्य प्रदेश

MP के इस विधानसभा क्षेत्र में होगा करोड़ों रुपए से विकास कार्य, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने किया लोकार्पण

मध्य प्रदेश राज्य के देवास में लोक निर्माण विभाग (PWD) के मंत्री राकेश सिंह ने करोड़ों रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों को हरी झंडी दे दी है

MP News: मध्य प्रदेश राज्य के देवास में लोक निर्माण विभाग (PWD) के मंत्री राकेश सिंह ने करोड़ों रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों को हरी झंडी दे दी है। मंत्री राकेश सिंह ने शनिवार 15 फरवरी को देवास क्षेत्र की हाटपिपल्या विधानसभा में 14 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण कर इस क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है। इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने विकास कार्यों को गति देने हेतु भूमि पूजन भी किया।

83 करोड़ रुपए की लागत से होगा 32 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण

देवास क्षेत्र की हाटपिपल्या विधानसभा में 83 करोड रुपए की लागत से 32 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा।
मंत्री राकेश सिंह ने शनिवार को भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान घोषणा करते हुए हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी की मांग पर देवास से डबल चौकी तक 32 किलोमीटर लंबी सड़क का 83 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणकार्य करने हेतु स्वीकृति दी। इस दौरान उन्होंने टूटी-फूटी सड़कों के निर्माण कार्य हेतु लोगों से लोकपथ एप पर अपनी शिकायत दर्ज करवाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि सड़कें यातायात का माध्यम होने के साथ-साथ जनता की समृद्धि का द्वार भी हैं। इसलिए अधिकारी भी सड़क पेचवर्क से संबंधित शिकायत मिलने के बाद उसका 7 दिन में समाधान करना सुनिश्चित करें।

खराब काम करने वाले ठेकेदारों को किया जाएगा ब्लैक लिस्ट

देवास जिले की हाटपिपल्या विधानसभा पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने सड़क निर्माण के दौरान खराब कार्य करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने की बात भी कहीं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खराब काम करने वाले ठेकेदारों को भविष्य में ब्लैक लिस्ट किया जाएगा और अच्छा काम करने वाले ठेकेदारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निरीक्षण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने हेतु एक दिन पहले ही अधिकारियों को निरीक्षण स्थल की जानकारी देने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button