December 18, 2024

नाबालिग लड़की को सुपुर्द करने के बदले 5 हजार रूपये की रिश्वत मांगने वाले उप निरीक्षक को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-12-18 at 2.28.27 PM

आगर, 18 दिसंबर (इ खबर टुडे ) पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त के नेतृत्व में कारवाही के दौरान नाबालिग लड़की को सुपुर्द करने के बदले 5 हजार रूपये की रिश्वत मांगने वाले उप निरीक्षक को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार आवेदक प्रेमचंद पिता रूगनाथ , निवासी वार्ड नंबर 10, नलखेड़ा जिला आगर ने बताया कि मेरी 16 वर्ष 5 माह की नाबालिग पुत्री मेघा 16 नवंबर को घर से चली गई थी। थाने पर शिकायत की तो स्टाफ के साथ मुंबई से 27नवंबर को लड़की को लेकर आए। लड़की मुझे सुपुर्द कर दी पर पुलिस ने आरोपी अरुण मालवीय को गिरफ्तार नहीं किया। वही मुंबई का गाड़ी का खर्चा 19000/- और रास्ते का खर्चा अलग हुआ और बघेलजी अभी 10000/- रुपए और मांग रहे हैं। इस शिकायत का सत्यापन प्रभारी एस पी राजेश पाठक द्वारा डीएसपी सुनील तालान से कराया तो शिकायत सही पाई गई।

शिकायत के आधार पर आज दिनांक को ट्रैप दल का गठन किया गया। नलखेड़ा थाने के परिसर में जैसे ही कार्यवाहक उप निरीक्षक नानूराम बघेल ने रिश्वत की राशि की पहली किश्त 5000/- रूपये आवेदक से प्राप्त की। थाने के आसपास तैनात ट्रैप दल ने उसको रंगे हाथ पकड़ लिया। थाना परिसर में कार्यवाही अभी जारी है। ट्रेप दल सदस्य में डीएसपी सुनील तालान, प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार खान, नीरज राठौर, श्याम शर्मा मौजूद रहे ।

You may have missed