January 23, 2025

Criminal Case जनाजे में लोगों की भीड जुटाने और विवाह में सहभोज कराने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज

police

रतलाम,08 मई (इ खबरटुडे)। जिले के आलोट में शुक्रवार को निकाले गए एक जनाजे में निर्धारित सीमा से अधिक भीड जुटाने पर पुलिस ने आपराधिक कई लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आलोट निवासी आयशा पति मो. रफीक की मृत्यु के बाद निकाले गए उसके जनाजे में प्रतिबन्ध के बावजूद बडी संख्या में लोगों को एकत्रित किया गया। भीड जुटने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ जाता है। आलोट पुलिस ने मृतिका केपति मो.रफीक तथा छ: नामजद एवं 30-35 अन्य लोगों के विरुद्ध भादवि की धारा 188,269 और 270 मेंआपराधिक मामला दर्ज किया है।

इसी प्रकार आलोट के ही ग्र्राम दूधावती में शुक्रवार को नरेन्द्र पिता मोतीसिंह राजपूत के विवाह के मौके पर प्रतिबन्ध के बावजूद कई लोगों को भोजन के लिए बुलाया गया था। पुलिस को सूचना मिलने पर दुल्हे के पिता मोतीसिंह पिता मांगूसिंह राजपूत और खाना बनाने वाले हलवाई रुपसिंह पिता वजेसिंह नि.ग्र्राम तालोद के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

आलोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्र्राम शेरपुर खुर्द में किराना दुकान खोलकर ग्र्राहकों की भीड लगा रहे सुनील पिता बाबूलाल जैन और उसके पुत्र सिद्धान्त के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया। इसी प्रकार रतलाम शहर की माणकचौक पुलिस ने पवन पिता शंकरलाल माली 35 नि.मराठो का वास और राजकुमार पिता.स्व. चांदमल जैन 49 नि.तेजा नगर के विरुद्ध लाकडाउन उल्लंघन के अलग अलग मामले दर्ज किए है।

You may have missed