January 23, 2025

Corona Update 25 April : नहीं घटा कोरोना संक्रमितों का आंकडा,रविवार को भी मिले 245,पांच लोगों ने गंवाई अपनी जान

corona virus

रतलाम,25 अप्रैल(इ खबरटुडे)। पिछले दो हफ्तों से जारी लाकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण की चेन टूटती नजर नहीं आ रही है। रविवार को फिर से जिले में पांच लोग कोरोना की बलि चढ गए,जबकि 245 नए कोरोना संक्रमित सामने आए है। राहत की बात यह है कि रविवार को
लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घरों को लौटे हैैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को करीब 963 लोगों के सैम्पल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई,जिनमें से लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी सौलह सौ को पार कर गई है। रविवार को पांच लोग कोरोना से जंग मेंजिन्दगी हार गए और उनकी मौत हो गई।

246 हुए कोरोना संक्रमण से मुक्त

कोरोना से संक्रमित 246 लोगों को रविवार को स्वस्थ होने की खुशी मिली। इन्हें स्वस्थ होने पर आज डिस्चार्ज किया गया।
मेडिकल कॉलेज रतलाम से आज 56 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इसी प्रकार होम आइसोलेशन से 175 व्यक्तियों को नेगेटिव आने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। रतलाम स्थित शर्मा हॉस्पिटल से
4 व्यक्ति को आज डिस्चार्ज किया गया। रेलवे हॉस्पिटल रतलाम से 2 व्यक्तियों को, नवीन कन्या परिसर से 1 तथा अन्य सेंटर से 8 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार रविवार को 185 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज होने के बाद इन सभी ने कोविड निर्देशों का पालन करने तथा अपने परिचितों, परिजनों को मास्क लगाने, पर्याप्त दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करने का संकल्प भी लिया।

You may have missed