November 1, 2024

lockdown Back/महाराष्ट्र में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण, अमरावती जिले में एक हफ्ते का पूर्ण लॉकडाउन

मुंबई21 फरवरी (इ खबरटुडे)। महाराष्ट्र के कई इलाकों में कोरोना संक्रमण फिर पैर पसारने लगा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अमरावती जिले में एक सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। संरक्षक मंत्री यशोमति ठाकुर ने रविवार को इस बात की घोषणा की।

ठाकुर ने बताया कि अचलपुर सिटी को लॉडाउन से बाहर रखा गया है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं के संचालन को अनुमति दी गई है। साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने अमरावती के अलावा दूसरे जिलों में सख्ती बढ़ा दी है। मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि अमरावती जिले में 22 फरवरी की रात 8 बजे से एक हफ्ते का लॉकडाउन रहेगा।

महाराष्ट्र के इन जिलों में नाइट कर्फ्यू
उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री विजय वडेट्टीवार ने इससे पहले अपने एक बयान में संकेत दिया था कि नागपुर, अमरावती, यवतमाल जैसे जिलों में बढ़ते COVID19 मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार इन जिलों में रात कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रही है। इस पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में जल्द फैसला होगा।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र के नागपुर, अमरावती, यवतमाल आदि जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इधर मुंबई में भी महानगरपालिका ने सख्ती शुरू कर दी है। बीती रात कुछ रेस्त्रां और क्लब पर छापे मारे गए जहां कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा था।

भारत में इसलिए बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा
वैज्ञानिकों ने हाल ही में खुलासा किया है कि भारत में कोरोना के 5000 से अधिक स्वरूप यानी वैरिएंट पाए गए हैं। वैज्ञानिकों ने कहा कि मास्क और दो गज की शारीरिक दूरी ही वायरस के प्रसार को कम करने का सबसे प्रभावी तरीका है। अध्ययन में यह भी खुलासा हुआ है कि कोई भी वायरस प्राकृतिक तौर पर म्यूटेट करते हैं यानी अपनी संरचना में बदलाव करते हैं।

आमतौर पर वायरस में महीने में एक या दो बदलाव होता है। यह अध्ययन वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के कोशिका एवं आणविक जीव विज्ञान केंद्र (सीसीएमबी) के विज्ञानियों ने किया है। अध्ययन रिपोर्ट की प्रमुख लेखिका डॉ. सुरभि श्रीवास्तव हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds