Ratlam congress : जल संकट, गरीब जनता के पट्टे सहित निगम कर्मचारी के अड़ियल व तानाशाही रवैये को लेकर कांग्रेस का कल जंगी प्रदर्शन
रतलाम,15 मई (इ खबरटुडे)। रतलाम में व्याप्त भारी जल संकट एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर कांग्रेस द्वारा 16 मई को दिलबहार चौराहे(स्टेशन रोड) पर जंगी धरना एवं प्रदर्शन किया जा रहा है। विधायक एवं निगम प्रशासन द्वारा पूर्व में प्रतिदिन जल देने की घोषणा की गई थी परंतु प्रतिदिन तो नहीं जनता को 4 दिन तक जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। सीवरेज लाइन जाम होने की वजह से पेयजल की लाइनों में भी दिक्कत आ रही है। निगम प्रशासन के कर्मचारियों का रवैया पूर्णता अड़ियल एवं तानाशाही पूर्वक हो गया है। शहर की गरीब भोली भाली जनता से पट्टे देने के नाम पर आवेदन करवा दिए गए उन आवेदनों की जांच भी आज तक नहीं की गई।
इन सब बातों को लेकर कांग्रेस द्वारा चेतावनी देते हुए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, मोर्चा संगठन अध्यक्ष, एवं विभिन्न प्रकोष्ठ पदाधिकारी गण, शहर कांग्रेस के पदाधिकारी गण ने आम जनता से अपील की है ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर अपना विरोध दर्ज कराएं।