Virtual/मुख्यमंत्री कल करेंगे जिले के सात विद्यालय भवनों का लोकार्पण एवं दो विद्यालय भवनों का वर्चुअल भूमिपूजन
रतलाम,27 सितंबर (इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रतलाम जिले के सात विद्यालय भवनों का वर्चुअल लोकार्पण तथा दो विद्यालयों का वर्चुअल भूमिपूजन 28 सितम्बर को दोपहर 3.00 बजे मिंटो हाल भोपाल से करेंगे।
इनमे हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन सम्मिलित है। कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन, यू-ट्यूब, फेसबुक, वेबकास्ट के माध्यम से किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रतलाम जिले के आलोट विकासखण्ड के शास. हाईस्कूल पिपलिया सिसौदिया, शासकीय हाईस्कूल भोजाखेडी, शासकीय हाईस्कूल कसारी, शासकीय हाईस्कूल गोठडीताल, जावरा विकासखण्ड के शा.उ.मा.वि. असावती, शा.उ.मा.वि. हाटपिपलिया तथा रतलाम विकासखण्ड के शा.उ.मा.वि. नामली के भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा तथा शा.उ.मा.वि. रानीसिंग में नवीन भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन एवं उ.मा.वि. सकरावदा में 10 अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु भूमिपूजन किया जाएगा।